रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने स्थापना दिवस के दिन शेष आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग की है. मोरचा की सोमवार को संयोजक मुमताज खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि गृह विभाग द्वारा अबतक 2557 आंदोलनकारियों की सूची तैयार की गयी है, जिसमें केवल रांची, लोहरदगा, दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज जिले के आंदोलनकारियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है.
मुमताज खान ने बताया कि झारखंड अांदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग सभी जिला के नोडल पदाधिकारियों द्वारा 30 अक्तूबर तक जांच कर सूची मांगा ले. इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल 27 अक्तूबर को आयोग के अध्यक्ष विक्रमादित्य प्रसाद से भी मिलेगा.
पंचायत चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे : श्री खान ने बताया कि मोर्चा पंचायत चुनाव में पूरे राज्य में पंचायत चुनाव मोर्चा के बैनर तले अांदोलनकारियों को उम्मीदवार बनायेगी. बैठक में विमल कच्छप, अनवर खान, मो जुबैर, एतवा उरांव, सगीर खान व अन्य उपस्थित थे.