फंसाने वाला व्यक्ति को पहचान लूंगा: इंतेजारप्रभात खबर से खास बातचीत अजय दयाल, रांची इंतेजार अली ने कहा है कि वह बेगुनाह था, इसके बाद भी उसे 57 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. प्रभात खबर ने ही इस मामले को गंभीरता से लिया, जिस कारण आज वह अपने परिवार के पास वापस लौटे. इंतेजार के अनुसार उन्हें फंसाने की कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी. प्रभात खबर से खास बातचीत में इंतेजार ने कहा: प्रभात खबर को कोटि-कोटि धन्यवाद.इंतेजार के अनुसार उन्हें जिस व्यक्ति ने फंसाया है, वह उसे देख कर पहचान लेंगे़ ट्रेन मेें चढ़ने के बाद उस व्यक्ति ने उससे पूछा था कि भाई जान कहां जाना है. जब मैने कहा कि रांची. इंतेजार के अनुसार जब वह सीट पर बैठ गये, तब वह व्यक्ति सीट छोड़ कर चला गया था़ उसने फंसाने के लिए बड़ा षडयंत्र रचा था. ट्रेन में चढ़ने के कुछ देर बाद किता स्टेशन पर मेरी बैग की चेकिंग की गयी. बैग चेक कर मुझे वापस कर दिया गया़ मैं बैग का चेन लगा रहा था, तभी जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक मिल गया़ विस्फोटक कहां से अाया मुझे नहीं मालूम़ विस्फोटक मेरी सीट के नीचे या ऊपर से नहीं निकाला गया था़ इंतेजार के अनुसार बाद में मुझे सीआइडी ऑफिसर के पास पेश किया गया. मेरे आला व बीपी की मशीनवाले बैग में 25 जिलेटीन स्टीक थे. उसके पूर्व मुझसे कई स्थानों पर साइन करवा लिया गया था़ बाद में मुझसे पूछा गया: यह विस्फोटक तुम्हारा है़ मैने कहा नहीं, तब उस सीआइडी ऑफिसर ने कहा कि जितनी तुम्हारी उम्र नहीं है, उससे अधिक अधिकारियाें ने जांच की है़ तुम्हारे बैग में विस्फोटक है और कह रहे हो कि मेरा नहीं है़ जबरन विस्फोटक मेरा बताया गया़ बहरहाल पुलिस को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला़ अभी मैं जमानत पर बाहर हू़ं अभी मुझे कानूनी लड़ाई लड़नी है़
BREAKING NEWS
फंसाने वाला व्यक्ति को पहचान लूंगा: इंतेजार
फंसाने वाला व्यक्ति को पहचान लूंगा: इंतेजारप्रभात खबर से खास बातचीत अजय दयाल, रांची इंतेजार अली ने कहा है कि वह बेगुनाह था, इसके बाद भी उसे 57 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. प्रभात खबर ने ही इस मामले को गंभीरता से लिया, जिस कारण आज वह अपने परिवार के पास वापस लौटे. इंतेजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement