माता की अाराधना में लीन हैं राज्य के अफसररांची. राज्य के आइएएस अफसर भी नवरात्र के मौके पर माता की अाराधना में लीन हैं. पूजा-पाठ के साथ ही वे अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं. कई अफसर फलाहार में हैं, जबकि कुछ सेंधा नमक से बना भोजन ग्रहण कर रहे हैं. इन्होंने घरों में कलश भी स्थापित किया है. पूरे विधि-विधान के साथ इनके घरों में पूजा हो रही है. इनका मानना है कि माता की अराधना से शांति व शक्ति प्राप्त होती है. विधि-विधान के साथ पूजा कर रहे हैं एनएन सिन्हाग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा पूरी विधि-विधान के साथ माता की अराधना में लीन हैं. रोज सुबह में वे मां की पूजा-पाठ कर रहे हैं और फल आदि सादा भोजन का सेवन कर रहे हैं. फलाहार करते हैं अविनाशकला-संस्कृति, खेलकूद व पर्यटन सचिव अविनाश कुमार भी इन दिनों पूजा में लीन हैं. वे माता का पाठ करते हैं, साथ ही उपवास व फलाहार में रहते हैं. उनके घर में पूरी विधि-विधान के साथ पूजा की जा रही है. 1988 से पूजा रहे हैं सोनराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन 1988 से माता की पूजा कर रहे हैं. साल में दो बार (चैती दुर्गा पूजा में भी) घर में विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं. वे फलाहार पर रहते हैं.पूरा पाठ करते हैं वर्णवालमुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल भी माता की भक्ति में लीन हैं. फलाहार में रह कर पूजन कर रहे हैं. नवरात्र की यह उनकी पहली पूजा है. उनके घर के अन्य सदस्य भी पूजा में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.पूजा सिंघल ने किया है मां को स्थापितविशेष सचिव के पद पर पदस्थापित पूजा सिंघल ने अपने घर में माता को स्थापित किया है. घर में कलश स्थापित कर पूजा-पाठ कर रही हैं. विधि-विधान के साथ पूजा में लीन हैं. उपवास कर माता का पाठ कर रही हैं.
BREAKING NEWS
माता की आराधना में लीन हैं राज्य के अफसर
माता की अाराधना में लीन हैं राज्य के अफसररांची. राज्य के आइएएस अफसर भी नवरात्र के मौके पर माता की अाराधना में लीन हैं. पूजा-पाठ के साथ ही वे अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं. कई अफसर फलाहार में हैं, जबकि कुछ सेंधा नमक से बना भोजन ग्रहण कर रहे हैं. इन्होंने घरों में कलश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement