21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग गुरु स्वामी रामदेव का रांची में शिविर तीन नवंबर से

योग गुरु स्वामी रामदेव का रांची में शिविर तीन नवंबर सेरांची में होगी आचार्यकुलम की स्थापना30 हजार लोग लेंगे शिविर में भाग10 हजार लोगों की इंट्री डोनर कार्ड से20 हजार लोगों की होगी नि:शुल्क इंट्रीआयोजन संबंधी तैयारियां शुरूरांची. रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में तीन नवंबर से योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज […]

योग गुरु स्वामी रामदेव का रांची में शिविर तीन नवंबर सेरांची में होगी आचार्यकुलम की स्थापना30 हजार लोग लेंगे शिविर में भाग10 हजार लोगों की इंट्री डोनर कार्ड से20 हजार लोगों की होगी नि:शुल्क इंट्रीआयोजन संबंधी तैयारियां शुरूरांची. रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में तीन नवंबर से योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज का पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में 30 हजार लोग शामिल होंगे. 10 हजार लोगों की इंट्री डोनर कार्ड से होगी. 20 हजार लोग नि:शुल्क योग शिविर का लाभ उठा सकेंगे. इच्छुक लोग 500 रुपये की सहयोग राशि देकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह शिविर सात नवंबर तक चलेगा. रांची में आचार्यकुलम की स्थापना के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया है. हरिद्वार के बाद रांची में आचार्यकुलम की स्थापना होगी. उक्त बातें भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ सेवा केंद्र पटेल चाैक रांची परिसर में संस्था के राज्य संरक्षक छिव बिरमानी ने कही. वे शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आचार्यकुलम के निर्माण के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की. कहा कि स्वामी रामदेव दो नवंबर को रांची पहुंचेंगे. भारत स्वाभिमान न्यास के 200 कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. योग शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए 100 बड़े होर्डिंग्स, 1500 पोल होर्डिंग्स, 500 शेड फ्लेक्स, 1000 कैलेंडर, 500 कागज कैलेंडर, 1000 अॉटो रिक्शा पर स्टीकर चिपकाया जायेगा. शहर में 100 जगहों पर दान पत्र का वितरण किया गया है. मौके पर राज्य प्रभारी संजय सिंह, राज्य किसान प्रभारी करम कोइरी, राज्य महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी बहन सुधा, राज्य कोषाध्यक्ष लक्ष्मी लाल, मीडिया प्रभारी ईश्वर, युवा प्रभारी चंदन, बहन रंजना, गंगा प्रसाद, सपना झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें