डीन को होमगार्ड के जवानों ने रोका, हंगामामुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि में सोशल साइंस के डीन डॉ करमा उरांव को शुक्रवार को विवि मुख्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के जवानों ने प्रवेश करने से रोक दिया़ डॉ उरांव शाम चार बजे मुख्यालय में रजिस्ट्रार के पास जाना चाहते थे. मुख्य द्वार पर जब उन्होंने अपनी गाड़ी लेकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, तो वहां तैनात जवानों ने उन्हें रोक दिया़ डॉ उरांव ने जवानों को बताया कि वे डीन हैं और विवि कार्य के लिए अंदर जा रहे है़ं इस पर जवान ने कहा कि अब चार बज गये हैं आप अंदर जाकर क्या करेंंगे, वापस जायें. इस पर डॉ उरांव भड़क गये. बाद में जब विवि के कुछ कर्मियों ने उन्हें पहचाना, तो उनहें अंदर जाने दिया गया. डॉ उरांव ने इसकी शिकायत प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार से की है. रिजस्ट्रार ने तत्काल होमगार्ड के जवान को बुला कर फटकार लगायी़ घटना के बाद डॉ उरांव ने कहा है कि विवि में नियम विरुद्ध कुलपति ने होमगार्ड के जवानों को तैनात करा दिया है़ कई बार शिक्षकों को अंदर आने से जवान रोक दे रहे है़ं वे सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी अंदर नहीं आने देते़ महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. डॉ उरांव ने कहा है उनके साथ तीसरी बार गलत व्यवहार किया गया है़ अब वे कभी विवि मुख्यालय नहीं आयेंगे़ उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाया है कि उनमें प्रशासनिक क्षमता की कमी है़ डॉ उरांव ने केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य की हत्या की निंदा की और कॉलेज कैंपस से किसी भी हाल में आदिवासी हॉस्टल को नहीं हटाने की बात कही़
BREAKING NEWS
डीन को होमगार्ड के जवानों ने रोका, हंगामा
डीन को होमगार्ड के जवानों ने रोका, हंगामामुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि में सोशल साइंस के डीन डॉ करमा उरांव को शुक्रवार को विवि मुख्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के जवानों ने प्रवेश करने से रोक दिया़ डॉ उरांव शाम चार बजे मुख्यालय में रजिस्ट्रार के पास जाना चाहते थे. मुख्य द्वार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement