35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित युवती पहुंची सदर थाना

पीड़ित युवती पहुंची सदर थाना रांची: दहेज में बकाया 10 लाख और मनमुताबिक कार नहीं दे पाने के कारण विदाई नहीं हो पाने से प्रताड़ित लड़की शुक्रवार को अपनी मां के साथ सदर थाना पहुंची. लड़की ने पुलिस से पति और ससुरावालों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने लड़की और उसकी मां को जांच […]

पीड़ित युवती पहुंची सदर थाना रांची: दहेज में बकाया 10 लाख और मनमुताबिक कार नहीं दे पाने के कारण विदाई नहीं हो पाने से प्रताड़ित लड़की शुक्रवार को अपनी मां के साथ सदर थाना पहुंची. लड़की ने पुलिस से पति और ससुरावालों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने लड़की और उसकी मां को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि डुमरदगा निवासी बीएसएनएल अधिकारी जब अपनी बेटी के ससुराल वालों को दहेज में बकाया 10 लाख और मन मुताबिक कार नहीं दे पाये, तब शादी के बाद ससुराल वालों ने बहू की विदाई से इनकार कर दिया था. जब लड़की ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, तब लड़की के परिजनों को तलाक की धमकी दी गयी. साथ ही लड़की को चार लोगों ने मिल कर कोकर में जान से मारने की धमकी भी दी थी. लड़की पेशे से इंजीनियर है. उसकी शादी जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी हृदय नारायण झा के पुत्र अभिषेक कुमार के साथ तय हुई थी. रिंग सेरेमनी रांची में 25 जून, 2014 को हुआ था. इसके बाद ससुराल वालों ने 25 लाख रुपये व महंगी कार की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर शादी नहीं करने की धमकी दी थी. तब लड़की के पिता ने लड़की के ससुरालवालों को 15 लाख रुपये दिया और 10 लाख रुपये बाद में देने की बात कही थी, लेकिन मन मुताबिक कार नहीं मिलने पर लड़के वाले ने दूसरी कार खरीद ली. लड़की की शादी 27 नवंबर, 2014 को हुई. लेकिन शादी के दूसरे दिन दहेज का बकाया 10 लाख नहीं मिलने और मन मुताबिक कार नहीं मिलने पर ससुराल वाले बहू की विदाई से इनकार कर वापस लौट गये. लड़की के परिजनों ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. घटना के बाद से लड़की मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि अभिषेक भी युवती के खिलाफ आदित्यपुर में केस दर्ज करा चुका है. वह खुद को निर्दोष बता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें