रांची: मारवाड़ी युवा मंच सर्मपण महिला शाखा द्वारा अग्रसेन भवन में 22 से 24 अक्तूबर तक तीन दिवसीय दीपोत्सव मेला का आयोजन किया गया है. मेले का उद्घाटन मंगलवार को समाज कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश भर में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान की सराहना की.
उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से महिलाओं को अपनी प्रतिभा सामने लाने का अवसर मिला है. उन्होंने मंच को सहयोग का आश्वासन दिया. मेले में डिजाइनर कुरती , साड़ी , फूट वेयर , बेडशीट , बंदनवार, दीया और होम डेकोर के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध गराये गये हैं. रांची के अलावा कोलकाता, जमशेदपुर व धनबाद की महिला उद्यमियों ने इसे पेश किया है. मेले में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के हस्ताक्षर अभियान में भी महिलाएं शामिल हुईं. मेले में सिल्वर कोटेड कुबेर दीया प्रस्तुत किये गये हैं, जो 85 रुपये की दर पर उपलब्ध हैं. वहीं मयूरी कलेक्शन की थाईलैंड के फूटवेयर एवं इंपोर्टेड साड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही है. जो 700 रुपये के दर पर उपलब्ध है. जयपुर के हैंडमेंड दीये व बंदनवार महिलाओं को भा रहे हैं.
भ्रूण हत्या पर निबंध प्रतियोगिता आज
मेले में स्टॉल धारक महिला उद्यमियों के लिए भ्रूण हत्या विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस आयोजन की संयोजिका मनीषा पोद्दार हैं.