27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जीपीओ में पोस्ट शॉपी का उदघाटन

रांची जीपीओ में पोस्ट शॉपी का उदघाटनफोटो हैरांची. रांची जीपीओ में पोस्ट शॉपी की शुरुआत की गयी. डाक परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने इसका उदघाटन किया. यहां डाक विभाग के पारंपरिक उत्पादों के साथ रोजमर्रा के उपयोग में लायी जानेवाली सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें पेन स्टैंड, क्लिप बोर्ड, ब्लैंक सीडी, […]

रांची जीपीओ में पोस्ट शॉपी का उदघाटनफोटो हैरांची. रांची जीपीओ में पोस्ट शॉपी की शुरुआत की गयी. डाक परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने इसका उदघाटन किया. यहां डाक विभाग के पारंपरिक उत्पादों के साथ रोजमर्रा के उपयोग में लायी जानेवाली सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें पेन स्टैंड, क्लिप बोर्ड, ब्लैंक सीडी, मार्कर, कलर इंवेलप, कैलकुलेटर, पंचिंग मशीन, फाइल फोल्डर, कलर पोस्ट कार्ड के साथ ही स्टेशनरी की अन्य चीजें शामिल हैं. साथ ही दशावतरा फ्रेम, बुधा फ्रेम, पिन कोड डायरेक्टरी, पार्सल बॉक्स आदि भी मिलेंगे. कॉफी मग, टी शर्ट, एलबम, दीवार घड़ी, लेटर बॉक्स, पिगी बैंक का भी कलेक्शन है. जल्द ही और नये उत्पाद शामिल किये जायेंगे. श्री कुमार ने इस मौके पर सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, फिलाटेली आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें