36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में होगी फट्जिी टैलेंट रिवार्ड परीक्षा

दिसंबर में होगी फिट्जी टैलेंट रिवार्ड परीक्षालाइफ रिपोटर्र @ रांचीआइआइटी में दाखिले की प्रतिस्पर्धा दिन-ब-दिन कठिन हो रही है़ हर साल जेइइ मेन और एडवांसड की परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को चाहिए कि एक ठोस नींव डालें और जल्द से जल्द सही दिशा में तैयारी में जुट जाएं. इन […]

दिसंबर में होगी फिट्जी टैलेंट रिवार्ड परीक्षालाइफ रिपोटर्र @ रांचीआइआइटी में दाखिले की प्रतिस्पर्धा दिन-ब-दिन कठिन हो रही है़ हर साल जेइइ मेन और एडवांसड की परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को चाहिए कि एक ठोस नींव डालें और जल्द से जल्द सही दिशा में तैयारी में जुट जाएं. इन परीक्षाओं मे उम्मीदवारों के पास सिर्फ दो अवसर होते हैं. पहला कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद और दूसरा अगले वर्ष़ इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए फिट्जी टैलेंट रिवार्ड एग्जाम( एफटीआरइ ) की रूपरेखा इस तरह बनायी गयी है कि आइआइटी के अलावा अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं में उम्मीदवारों को समय से पता चले कि वे इस प्रतिस्पर्धा में कहां हैं़ एफटीआरइ में प्रदर्शन के आधार पर जेइइ(एडवांस) के लिए अपना रैंक पोटैंशियल इंडेक्स (आरपीइ) अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सक्सेस पोटेंशियल इंडेक्स (एसपीइ) जान जाएंगे़ यह भी पता चल जायेगा कि आइआइटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों में उनके दाखिले की क्या संभावना बनती है़ एफटीआरइ कक्षा 9वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयुक्त है़ एफटीआरइ परीक्षा 27 दिसंबर को एफटीआरइ परीक्षा 27 दिसंबर को होगी़ इस परीक्षा के सर्वश्रेष्ठ 500 स्थानों में जगह बनानेवाले विद्यार्थियों को एक उपलब्धि प्रमाण पत्र दिया जायेगा़ इसमें हिस्सा लेनेवाले को तैयारी संबंधी संशय दूर करने के लिए फ्री ऑनलाइन सुविधा भी दी जायेगी़ इतना ही नहीं 500 सबसे प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों को नकद स्कॉलरशिप भी दी जायेगी़ साथ प्रदर्शन के आधार पर उन्हें फिट्जी प्रोग्राम के शिक्षा शुल्क व हॉस्टल शुल्क में छूट दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें