फिल्म जय गंगा जल में नजर आयेंगे रांची के आर्यन फोटो अमित दा लता रानी @ रांची कोकर निवासी कुमार आर्यन बॉलीवुड निर्देशक प्रकाश झा की आने वाली फिल्म जय गंगाजल में नजर आयेंगे़ इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है़ं आर्यन मीडिया पर्सन की भूमिका निभा रहे है़ं आर्यन बॉलीवुड की चार फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इसमें शपथ, फिर करवां चलता गया और पंचाली शामिल है. वह शीघ्र ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक एनआरआइ दूल्हा में नजर आयेंगे. पिता और दोस्तों के चैलेंज ने दिलाया मुकाम आर्यन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. रांची विवि से ग्रेजुएशन किया. वह बताते हैं कि पिता गिरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि एक्टर बनना काफी मुश्किल है. दोस्त भी मजाक उड़ाते थ़े 2011 में दिल्ली चले गये़ वहां एक कंपनी में काम किया. इसी दौरान बॉलीवुड में मौका मिल गया. पापा का नाम रोशन करना था लक्ष्य आर्यन कहते हैं कि कुछ करने का जुनून हो, तो लक्ष्य जरूर मिल जाता है. सिर्फ आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए़ पैसे भी मायने नहीं रखते. वह कहते हैं : मैंने ठान लिया था कि पापा और दोस्तों के चैलेंज को साबित कर दिखाना है. और मैने किया़ झारखंड सरकार से उम्मीद करता हूं कि यहां के कलाकारों को प्रोत्साहन मिले. इन फिल्मों में किया काम देशी दामाद, सत्ता परविर्तन, जय.
BREAKING NEWS
फल्मि जय गंगा जल में नजर आयेंगे रांची के आर्यन
फिल्म जय गंगा जल में नजर आयेंगे रांची के आर्यन फोटो अमित दा लता रानी @ रांची कोकर निवासी कुमार आर्यन बॉलीवुड निर्देशक प्रकाश झा की आने वाली फिल्म जय गंगाजल में नजर आयेंगे़ इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है़ं आर्यन मीडिया पर्सन की भूमिका निभा रहे है़ं आर्यन बॉलीवुड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement