वन देवी के मंदिर का स्वरूप दिखेगा विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति बरियातू रांची़ विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति बरियातू हाउसिंग कॉलोनी की अोर से इस वर्ष वन देवी के मंदिर का स्वरूप तैयार किया जा रहा है. इसका रंग ईंट रंग का होगा. पंडाल के मुख्य द्वारा में वन देवी की मूर्ति लगायी जा रही है. वन देवी का मंदिर गुवाहाटी में स्थित है. इसके अलावा वन देवी के ऊपर शिव जी का चेहरा भी प्रसन्न मुद्रा में नजर आयेगा, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के सामने गणेश जी की 12 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनेगी़ 1971 से हो रही है पूजा संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि यहां 1971 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पंडाल के अंदर व बाहर भी कलाकृति देखने को मिलेगी. पंडाल की लंबाई 65, ऊंचाई 45 और चौड़ाई 40 फीट है. चंदन नगर के कलाकार भव्य विद्युत साज-सज्जा करेंगे़ यहां 40 फीट का बिजली गेट और साइड लाइट लगायी जा रही है़ कई आकृतियां भी दिखेंगी़ मां की थ्री डी प्रतिमायहां मां की थ्री डी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. सच्चिदानंद बाबा की देखरेख में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. षष्ठी को पंडाल का पट खुलेगा. नवमी तक महाभोग का वितरण किया जायेगा व दशमी को भंडारा का आयोजन होगा़ आयोजन पर 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें साढ़े छह लाख रुपये पंडाल और ढाई लाख रुपये प्रतिमा पर खर्च किये जायेंगे. पूजा के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है़
BREAKING NEWS
वन देवी के मंदिर का स्वरूप दिखेगा
वन देवी के मंदिर का स्वरूप दिखेगा विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति बरियातू रांची़ विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति बरियातू हाउसिंग कॉलोनी की अोर से इस वर्ष वन देवी के मंदिर का स्वरूप तैयार किया जा रहा है. इसका रंग ईंट रंग का होगा. पंडाल के मुख्य द्वारा में वन देवी की मूर्ति लगायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement