35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगा विरोधियों से निबटने का हुआ मॉक ड्रिल

दंगा विरोधियों से निबटने का हुआ मॉक ड्रिलफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को देखते हुए दंगा विरोधियों से निबटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल किया. इस अभ्यास में पुलिस वाले ही दंगाई बने थे, जिनसे निपटने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की. विधानसभा के पीछे हटिया एएसपी […]

दंगा विरोधियों से निबटने का हुआ मॉक ड्रिलफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को देखते हुए दंगा विरोधियों से निबटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल किया. इस अभ्यास में पुलिस वाले ही दंगाई बने थे, जिनसे निपटने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की. विधानसभा के पीछे हटिया एएसपी कार्यालय के समीप मॉक ड्रिल पुलिसकर्मियों ने किया. अभ्यास के दौरान दंगा निरोधी दस्ता, जिला पुलिस, वाटर केनन, बज्र वाहन तैनात किये गये थे. दंगाई बने पुलिस वाले नारा लगाते हुए रोड पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे़ इस दौरान वे पुलिसवाले की ओर आक्रमक मुद्रा में बढ़ रहे थे़ पुलिस वालों ने उन्हें पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माने, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया़ रबड़ बुलेट, आंसू व मिरचा पाउडर गंध वाली गैस व वाटर केनन से पानी का फव्वारा छोड़ा़ दंगाइयों को एक किलोमीटर तक खदेड़ दिया़ उस दौरान दंगाइ बने पुलिस वालों की पिटाई भी हुई़ कई लोग गिरे, जबकि कई लोगों को चोट भी आयी. मॉक ड्रिल में काफी संख्या में रैप के जवानों को दंगा से निबटने के लिए लगाया गया था़ वे लाठी-डंडे व अन्य प्रकार के हथियार से लैस थे़ मॉक ड्रिल में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय, हटिया एएसपी प्रशांत आनंद, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, सार्जेंट मेजर टीके झा, सार्जेंट अभिनव कुमार, मनसू गोप व दंगाई बने पुलिस मेंस एसोसिएशन सदस्य व पदाधिकारी शामिल थे़पूजा पंडाल में बनेगा वॉच टॉवरएसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है़ं पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक पंडाल वालों को वॉच टॉवर बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि वाच टॉवर से आसानी से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके़ पूजा के दौरान हर दिन एक घंटा वरीय पुलिस पदाधिकारी पंडालों का भ्रमण करेंगे और सीसीटीवी का फुटेज भी देखेंगे. हर पंडालों में सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें