मधुर संगीत का नया नाम है फाैजिया अर्शीमुंबई. हिंदी फिल्मों में मधुर संगीत लेकर आ रही हैं फौजिया अर्शी़ उनकी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ के साथ या हम कह सकते हैं की मधुर संगीत की वापसी हो रही है फौजिया अर्शी के बनाए हुए संगीत के जरिए! हमेशा गाने की धुन हमें उसकी तरफ आकर्षित करती है और इस बात को सही साबित किया है फौजिया अर्शी की कंपोजिशन ने़ हो गया दिमाग का दही के गाने फिल्म के अहम हिस्सा हैं, जिससे फिल्म की कहानी बयान होती है़ वह इस फिल्म की निर्देशिका होने के साथ-साथ संगीत निर्देशक भी हैं. चारों गाने उन्होंने फिल्म के मिजाज को ध्यान में रख कर ही बनाये हैं. इस फिल्म की कव्वाली ‘मौला मौला’ आपको शांत माहौल और तनाव मुक्त वातावरण में ले जाएगी. कैलाश खेर कहते हैं : मैंने सूफी गाना ‘मौला मौला’ गाया है फौजिया के साथ. उन्होंने मुझे मेरी जिंदगी का एक खूबसूरत गाना दिया है, जिसमें उर्दू साहित्य के तीन दिग्गज अललमा इकबाल, अमीर खुसरो और किशन बिहारी नूर के कलाम को पिरोया गया है. जब फौजिया अर्शी से पूछा कि उन्होंने अलग तरह की कंपोजिशन अलग अलग मूड के लिए कैसे बनायी, तो उन्होंने बताया : संगीत मेरी रूह में बस्ता है. मैं हर तरह का संगीत पसंद करती हूं पर उसके वास्तविक रूप में, तो जब मैंने इस फिल्म के गाने बनाए तो यही जहन में रखा की सब गाने उसके मूल रूप में रखे जायें. मेरा गाना दिमाग का दही एक डिस्को गाना है. फाैजिया जी ने फिल्म की कंपोजिशन इस अंदाज में किया है जो हर वर्ग के लोगों को पसंद आये. कुनाल गांजावाला ने अपने नये गाने के बारे में बताया. यह फिल्म 16 अक्तूबर को रिलीज के लिए तैयार है.
BREAKING NEWS
मधुर संगीत का नया नाम है फौजिया अर्शी
मधुर संगीत का नया नाम है फाैजिया अर्शीमुंबई. हिंदी फिल्मों में मधुर संगीत लेकर आ रही हैं फौजिया अर्शी़ उनकी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ के साथ या हम कह सकते हैं की मधुर संगीत की वापसी हो रही है फौजिया अर्शी के बनाए हुए संगीत के जरिए! हमेशा गाने की धुन हमें उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement