ओके:::मांडर में युवक की हत्याहादसा: हत्या से सदमें में हैं गांव के लोगमांडर तालाब से शव बरामद घर के समीप होटल चलता थाफोटो 1 मो दिलशाद का शव मांडर. मांडर बाजारटांड़ निवासी मो दिलशाद (18) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बुधवार को उसके घर से करीब आधा किमी दूर तालाब से बरामद किया गया. उसके चेहरे व सिर के पिछले हिस्से में जख्म के निशान थे. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि अपने घर के समीप एक छोटा होटल चलाने वाला मो दिलशाद सोमवार की शाम को घर से निकला था. उसके बाद से लापता था. उसके लापता हो जाने को लेकर मंगलवार को मांडर थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया था. बुधवार की सुबह मांडर तालाब में किसी का शव देखे जाने पर जब उसे बाहर निकाला गया, तो उसकी पहचान मो दिलशाद के रूप में की गयी. शव को देखने के बाद संभावना जतायी जा रही है कि वह 24 घंटे से अधिक समय से पानी में पड़ा हुआ था. दिलशाद के पिता आजम अंसारी ने बताया कि मंगलवार की शाम तक उसका मोबाइल चालू था, जिसमें बात करने का प्रयास करने पर किसी ने हलो कह कर फोन काट दिया था. मांडर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया. दिलशा अंसारी तीन बहनों मे इकलौता भाई था. उसकी हत्या से परिजन ही नहीं मांडर बाजारटांड़ के लोग भी दुखी हैं.
BREAKING NEWS
ओके:::मांडर में युवक की हत्या
ओके:::मांडर में युवक की हत्याहादसा: हत्या से सदमें में हैं गांव के लोगमांडर तालाब से शव बरामद घर के समीप होटल चलता थाफोटो 1 मो दिलशाद का शव मांडर. मांडर बाजारटांड़ निवासी मो दिलशाद (18) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बुधवार को उसके घर से करीब आधा किमी दूर तालाब से बरामद किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement