विज्ञापन की खबर – 14 अक्तूबरटेक महिंद्रा व एलपीयू शुरू करेंगे उद्योगोन्मुख ज्वाइंट प्रोग्रामजालंधर. इंडस्ट्री व एकेडमिया के बीच दूरी को मिटाने के लिए टेकमहिंद्रा तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(एलपीयू) ने उद्योग उन्मुख ज्वाइंट प्रोग्राम को विकसित करने के लिए अनुबंध किया है. एलपीयू के बी-टेक व एम-टेक विद्यार्थियों के लिए को-ब्रांडेड प्रोग्राम विशेष तौर पर तैयार किये जाने हैं. एलपीयू के विद्यार्थियों को पहले दिन से ही इंडस्ट्री के लिए ट्रेनिंग मिलेगी. दोनों पार्टनर विद्यार्थियों का सेलेक्शन व इम्पलॉयबिलिटी को बढ़ावा देंगे. टेक महिंद्रा सेंटर कौंसिल के हेड तरुणप्रीत सिंह ने कहा कि हम फ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए दो चरणों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को उद्योगोन्मुख शिक्षा देना चाहते हैं ताकि वे इंडस्ट्री के लिए चुने जा सकें.0000000000000000000000000000000000एएचपीएस का इंटर एएचपीएस मेगा कंपीटीशंसदिल्ली. एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल ने एक से तीन अक्तूबर तक देश के 300 से अधिक स्कूलों में इंटर एएचपीएस मेगा कंपीटीशंस का आयोजन किया. 45 से अधिक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 700 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. खेलकूद के अलावा अकादमिक प्रतिस्पर्द्धाएं- निबंध लेखन, अनुच्छेद लेखन, कविता वाचन और दोहा वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. पद्मश्री मिल्खा सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. स्कूल के निदेशक अजय गुप्ता ने विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया.
BREAKING NEWS
वज्ञिापन की खबर – 14 अक्तूबर
विज्ञापन की खबर – 14 अक्तूबरटेक महिंद्रा व एलपीयू शुरू करेंगे उद्योगोन्मुख ज्वाइंट प्रोग्रामजालंधर. इंडस्ट्री व एकेडमिया के बीच दूरी को मिटाने के लिए टेकमहिंद्रा तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(एलपीयू) ने उद्योग उन्मुख ज्वाइंट प्रोग्राम को विकसित करने के लिए अनुबंध किया है. एलपीयू के बी-टेक व एम-टेक विद्यार्थियों के लिए को-ब्रांडेड प्रोग्राम विशेष तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement