33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दुर्गाबाटी में दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

दुर्गाबाटी में दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण मेंषष्ठी को पट खुलेगा. वरीय संवाददाता रांची : दुर्गाबाटी में 133वें दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. व्यवस्थापक : शांतनु भट्टाचार्य हैं. 18 अक्तूबर रविवार को शाम में देवी का बोधन होगा. 19 अक्तूबर, सोमवार को प्रात: 8.43 बजे के बाद से 9.40 के अंदर देवी का […]

दुर्गाबाटी में दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण मेंषष्ठी को पट खुलेगा. वरीय संवाददाता रांची : दुर्गाबाटी में 133वें दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. व्यवस्थापक : शांतनु भट्टाचार्य हैं. 18 अक्तूबर रविवार को शाम में देवी का बोधन होगा. 19 अक्तूबर, सोमवार को प्रात: 8.43 बजे के बाद से 9.40 के अंदर देवी का कल्पारंभ होगा. वहीं शाम में आमंत्रण एवं अधिवास होगा. 21 अक्तूबर को संधि पूजा होगी. पूजा आरंभ : प्रात: 8.11 बजे के बाद, बलिदान : 8.35 के बाद, पूजा समाप्ति : प्रात: 8.59 पर होगा. 22 अक्तूबर गुरुवार को श्री श्री विजयादशमी पूजा आरंभ 7.04 बजे के बाद होगा. पूजा समापन एवं विसर्जन प्रात: 9.40 बजे के अंदर होगा. प्रतिमा निरंजन (विसर्जन) – सायं 5.16 के बाद होगा. सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने कहा कि षष्ठी के दिन शाम में पंडाल का पट खुल जायेगा. उन्होंने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है. पूरे आयोजन में डेढ़ लाख रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. नित्य अनुष्ठान®महासप्तमी(मंगलवार)®महाअष्टमी (बुधवार)®महानवमी (गुरुवार)की कार्य सूची®सं 07/06/72®सं 08/06/72®सं 09/06/72®(ई 20/10/2015)®®(ई 21/10/2015)®®(ई 22/10/2015)नवपत्रिका®प्रात: 6.30 मिपूजा आरंभ®प्रात: 7.00 मि अंदर®प्रात: 6.00 मि®प्रात: 5.55 मिचंडी पाठ आरंभ®प्रात: 7.00 मि®प्रात: 6.00 मि®प्रात: 5.55 मिकुमारी पूजा®®प्रात: 7.00 मिभोग निवेदन®प्रात:9.30 मि®प्रात:7.15 मि®प्रात: 6.50 मिपुष्पांजलि®प्रात: 10.00 मि®9.30 मि®प्रात: 9.15 मि अंदरसंध्याअारती रात्रि 7.00 बजे®रात्रि 7.00 मि®(पुष्पांजलि दशमी में)संध्या भोग®रात्रि 8.00 बजे®रात्रि 8.00 मिप्रसाद वितरण®पूजा के बाद®पूजा के बाद.(नोट अधिकतर पूजा पंडालों में इसी समय के अनुसार पूजा होती है ).

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें