बीएड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 25 से साक्षात्कारतीन कॉलेजों में 30 पदों के लिए 387 उम्मीदवारमोरहाबादी स्थित पीजी रसायनशास्त्र विभाग में लिया जायेगा साक्षात्कारमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि अंतर्गत तीन अंगीभूत कॉलेज रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज अौर केअो कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स के लिए शिक्षकों की नियुक्ति साक्षात्कार 25 अक्तूबर 2015 से लिये जायेंगे. कुल 30 पदों के लिए साढ़े पांच सौ आवेदन आये, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 387 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित किये गये. डीएसडब्ल्यू व बीएड को-अॉर्डिनेटर डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार 25 से 30 अक्तूबर तक लिया जायेगा. 29 अक्तूबर को साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. साक्षात्कार मोरहाबादी स्थित पीजी रसायनशास्त्र विभाग में लिया जायेगा. डॉ गुप्ता के अनुसार केरिकुलम एंड पेडाजोजिक कोर्स के लिए साक्षात्कार 25 अक्तूबर से लिया जायेगा. इसमें कुल 378 उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार प्रेसपिक्टिव इन एजुकेशन के लिए कुल 10 उम्मीदवार हैं. इनका साक्षात्कार भी 25 अक्तूबर को लिया जायेगा. फाइन आर्ट के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं. इनका भी साक्षात्कार 25 अक्तूबर से ही लिया जायेगा. हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन के लिए कुल 16 उम्मीदवार हैं. इनका साक्षात्कार 26 अक्तूबर से लिया जायेगा. परफॉर्मिंग आर्ट के लिए कुल छह उम्मीदवार हैं. इनका साक्षात्कार 27 अक्तूबर से लिया जायेगा. संबंधित उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने की जानकारी दे दी गयी है. साक्षात्कार स्थल पर समय से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवार किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉ सतीश चंद्र गुप्ता व डॉ संजय कुमार मिश्र से 16 अक्तूबर 2015 से पहले कार्यालय अवधि में साढ़े 11 बजे से शाम चार बजे तक मिल सकते हैं. मालूम हो कि सत्र 2015-17 के तहत बीएड कोर्स अब दो वर्ष का हो गया है. एनसीटीइ के रेगुलेशन के मुताबिक दो वर्षीय कोर्स में तीनों कॉलेज में लगभग 48 शिक्षकों का रहना अनिवार्य है. इन कॉलेजों में पूर्व से भी शिक्षक कार्यरत हैं. शिक्षकों की नियुक्ति 11-11 माह के लिए अनुबंध पर होगी. इन्हें प्रतिमाह लगभग 35 हजार रुपये (आवश्यक कटौती करने के बाद) मिलेंगे.
BREAKING NEWS
बीएड शक्षिकों की नियुक्ति के लिए 25 से साक्षात्कार
बीएड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 25 से साक्षात्कारतीन कॉलेजों में 30 पदों के लिए 387 उम्मीदवारमोरहाबादी स्थित पीजी रसायनशास्त्र विभाग में लिया जायेगा साक्षात्कारमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि अंतर्गत तीन अंगीभूत कॉलेज रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज अौर केअो कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स के लिए शिक्षकों की नियुक्ति साक्षात्कार 25 अक्तूबर 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement