38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आत्मवश्विास से करेंगे दांपत्य जीवन में प्रवेश

आत्मविश्वास से करेंगे दांपत्य जीवन में प्रवेश- विश्वास प्रशिक्षण दल की शादी धर्म क्लास व विनती उपवास कार्यक्रम संपन्नफोटो सुनीलसंवाददाता, रांची झारखंड के विभिन्न पल्लियों के 66 युवा जोड़े अब आत्मविश्वास के साथ दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे़ आरसी चर्च के विश्वास प्रशिक्षण दल ने दांपत्य सूत्र में बंधने वाले इन जोड़ों के लिए सत्यभारती […]

आत्मविश्वास से करेंगे दांपत्य जीवन में प्रवेश- विश्वास प्रशिक्षण दल की शादी धर्म क्लास व विनती उपवास कार्यक्रम संपन्नफोटो सुनीलसंवाददाता, रांची झारखंड के विभिन्न पल्लियों के 66 युवा जोड़े अब आत्मविश्वास के साथ दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे़ आरसी चर्च के विश्वास प्रशिक्षण दल ने दांपत्य सूत्र में बंधने वाले इन जोड़ों के लिए सत्यभारती में पांच दिवसीय शादी धर्म क्लास व विनती उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया़ इस क्रार्यक्रम में हिस्सा लेनेवाले युवाओं ने बताया कि नये जीवन में प्रवेश के लिए उनमें आत्मविश्वास आया है़ एक मजबूत नींव मिली है़ डोड़मा के जेरोम होरो, सिमडेगा के जूलियस बागे, रनिया की टिस्का टोपनो, सिमडेगा की कुमुदनी मुंडू, हुलहुंडू की ईशा रानी रुंडा, डालटनगंज के अगस्टीन कुजूर, खेलारी के अनुरंजन तिग्गा, महुआडांड़ की विभा कुजूर, कडरू की डेजी बेक व बरियातू के अतुल मिंज ने बताया कि प्रतिभागियों को विवाह संस्कार की पवित्रता, पारिवारिक मूल्य, भिन्न पृष्ठभूमि से आनेवाले जीवन साथी के साथ बेेहतर सामंजस्य के तरीके और सुखी परिवार के लिए योजना तैयार करने से जुड़ी जानकारियां दी गयी है़ं इस कार्यक्रम में फादर विनय गुड़िया, सिस्टर जेम्स सोरेंग ओएसयू, पोलिकार्प लकड़ा, डॉ देवनीस खेस, डॉ दीप्ति व अन्य ने जानकारियां दी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें