27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रदीप मस्टिर व डॉली मिस फ्रेशर बने

चंद्रदीप मिस्टर व डॉली मिस फ्रेशर बने फोटो मारवाड़ी कॉलेज भूगोल विभाग में फ्रेशर्स डे व शिक्षक सम्मान समारोहरांची़ मारवाड़ी कॉलेज भूगोल विभाग के तत्वावधान में सोमवार को फ्रेशर्स डे सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चंद्रदीप मिस्टर और डॉली मिस फ्रेशर चुनी गयी़ 40 वर्ष तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए […]

चंद्रदीप मिस्टर व डॉली मिस फ्रेशर बने फोटो मारवाड़ी कॉलेज भूगोल विभाग में फ्रेशर्स डे व शिक्षक सम्मान समारोहरांची़ मारवाड़ी कॉलेज भूगोल विभाग के तत्वावधान में सोमवार को फ्रेशर्स डे सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चंद्रदीप मिस्टर और डॉली मिस फ्रेशर चुनी गयी़ 40 वर्ष तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मुकुंद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ भूपाल कुमार महतो व रीना को भी सम्मानित किया गया. डॉली, सुमन, चांदनी, पलक, प्रीति ने समूह गान, नृत्य नाटिका, नागपुरी गीत, एकल गीत व नृत्य आदि प्रस्तुत किये. अमन, अमरजीत व चांदनी ने सबको खूब हंसाया. मौके पर अनन्या, अमन, पूजा, अलका, विष्णु, अभिजीत, सृजन, पवन, अनुराधा, राहुल, एहसान, विक्रम, विपुल, प्ररेणा, सतीश आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें