सुखी दांपत्य जीवन के लिए बातचीत जरूरी : पोलिकार्प लकड़ा- विश्वास प्रशिक्षण दल का शादी क्लास सह विनती-उपवास कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीविश्वास प्रशिक्षण दल के रिसोर्स पर्सन, पोलिकार्प लकड़ा ने कहा कि पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध के लिए संवाद जरूरी है़ एक दूसरे से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत विवाह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाता है़ आपसी प्रेम में दृढ़ता लाता है़ वह विश्वास प्रशिक्षण दल द्वारा दांपत्य सूत्र में बंधने वाले 66 जोड़ों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्तों में लुका-छिपी नहीं चलती़ इसमें खुलापन होना चाहिए़ सिर्फ अपने मनोभाव बता देना पर्याप्त नहीं, अपने जीवनसाथी को भी अपनी बात कहने का मौका दे़ं एक-दूसरे की प्रशंसा करें क्योंकि इससे आपसी बंधन और मजबूत होता है़ दूसरे को और बेहतर बनने के लिए प्रोत्साहन मिलता है़ एक-दूसरे को स्वीकार करें, सम्मान करें और एक दूसरे का सहयोग करे़ें इससे पूर्व फादर विनय ने कहा कि संपत्ति के प्रति मोह व्यक्ति को ईश्वर से दूर ले जाता है. स्वर्ग राज्य में प्रवेश के लिए हर तरह के बंधनों से मुक्त होना जरूरी है. सिस्टर जेम्स सोरेंग ओएसयू ने कहा कि प्रार्थना हमारे जीवन को सही तरह से आगे बढ़ाने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है. जिस परिवार में सभी लोग मिल कर प्रार्थना करते हैं, वह परिवार कभी नहीं बिखरता. यह आयोजन सत्यभारती सभागार में 13 अक्तूबर तक किया गया है.
BREAKING NEWS
सुखी दांपत्य जीवन के लिए बातचीत जरूरी : पोलिकार्प लकड़ा
सुखी दांपत्य जीवन के लिए बातचीत जरूरी : पोलिकार्प लकड़ा- विश्वास प्रशिक्षण दल का शादी क्लास सह विनती-उपवास कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीविश्वास प्रशिक्षण दल के रिसोर्स पर्सन, पोलिकार्प लकड़ा ने कहा कि पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध के लिए संवाद जरूरी है़ एक दूसरे से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत विवाह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाता है़ आपसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement