यूआइ नंबर नहीं लिया, तो रद्द होंगे आर्म्स लाइसेंसरांची:आर्म्स के यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर नहीं लेने पर हथियार के लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे़ जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस धारकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. उन्हें आर्म्स मजिस्ट्रेट के पास अपनी सारी जानकारी जमा कराने का निर्देश दिया गया है. एक अक्तूबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी़ ज्ञात हो कि रांची जिला में नौ हजार आर्म्स लाइसेंसधारी है़ं इनमें से अब तक 3500 लाइसेंसधारी ने अपनी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी है़ कुछ लाइसेंस को अन्य राज्यों में वैरीफिकेशन के लिए भेजा गया है़ जानकारी के अनुसार यूएन नंबर नहीं लेनेवाले आर्म्सधारकोंं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है़ डाटा बेस तैयार हो रहा हैकेंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश भर के आर्म्स लाइसेंसधारकों का डाटा बेस तैयार करने का आदेश दिया गया है़ केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में डाटा बेस की मांग की जा रही है़ इसके लिए एक फॉरमेट भी है़ उस फॉरमेट में सारी जानकारियां ली जा रही है ताकि, सरकारी लाइसेंसधारकों का डाटा बेस तैयार किया जा सके़दो हजार से अधिक लाइसेंस अलग राज्य के:रांची में आर्म्स लाइसेंस धारकों की संख्या 9000 है़ इनमें से दो हजार से अधिक लाइसेंस दूसरे राज्यों के है़ं कई के लाइसेंस फरजी भी पाये गये है़ं कुछ लाइसेंस नागालैंड, जम्मू कश्मीर भी वैरीफिकेशन के लिए भेजे गये है़ं कई दस्तावेज अन्य राज्यों में भेजे गये हैं हालांकि, अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है़
BREAKING NEWS
यूआइ नंबर नहीं लिया, तो रद्द होंगे आर्म्स लाइसेंस
यूआइ नंबर नहीं लिया, तो रद्द होंगे आर्म्स लाइसेंसरांची:आर्म्स के यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर नहीं लेने पर हथियार के लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे़ जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस धारकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. उन्हें आर्म्स मजिस्ट्रेट के पास अपनी सारी जानकारी जमा कराने का निर्देश दिया गया है. एक अक्तूबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement