ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग असीम संभावनाओं की राह खोलता है परफॉरमिंग आर्ट्स रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा, 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद तथा यूनिवर्सल कैरियर सेंटर के निदेशक अविनाश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. डॉ बीके सिन्हा ने परफाॅरमिंग आर्ट में कैरियर बनाने की दिशा में सलाह देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भी लोगों की रुझान बढ़ी है. इसके विभिन्न क्षेत्र जैसे ड्रामा, म्यूजिक, डांस आदि के लिए भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन तथा पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई भी करायी जाती है. सिनेमा स्टडीज जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं. इस विषय में शोध के अवसर भी मिलते हैं. विश्व भारती शांतिनिकेतन, दिल्ली विश्वविद्यालय, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जैसे संस्थान प्रतिष्ठित संस्थानों में ये कोर्स हैं. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि 122 टीजीसी, 135 एनडीए, 140 आइएमए, तथा 34 टीइएस आदि पाठ्यक्रम के लिए एसएसबी द्वारा साक्षात्कार प्रारंभ हो चुका है. साक्षात्कार को हल्के में ना लें. इन सभी टेस्ट में अभ्यर्थी के व्यक्तित्व, व्यावहारिक बुद्धि, सहभागिता की भावना,आत्मविश्वास, सकारात्मक विचार, धैर्य एवं साहस जैसे गुणों की अभिव्यक्ति सही तरीके से आवश्यक है. बैंक तैयारी से जुड़े अभ्यर्थी को विस्तृत और गहन तैयारी करनी चाहिए. क्रैश-कोर्स, गाइड-गेस पेपर पर निर्भर न रहें. गंभीर तैयारी करें.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग असीम संभावनाओं की राह खोलता है परफॉरमिंग आर्ट्स रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा, 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद तथा यूनिवर्सल कैरियर सेंटर के निदेशक अविनाश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement