36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अॉनलाइन सेल को मौसम आया

अॉनलाइन सेल को मौसम आयारांची. त्योहारों को मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऑफर शुरू करने जा रही हैं. इसमें ग्राहकों को आकर्षक छूट देने के साथ नये उत्पाद भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसकी शुरुआत 12 अक्तूबर से होगी. 12 अक्तूबर को स्नेपडील इलेक्ट्रॉनिक मंडे के नाम से एक दिन का […]

अॉनलाइन सेल को मौसम आयारांची. त्योहारों को मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऑफर शुरू करने जा रही हैं. इसमें ग्राहकों को आकर्षक छूट देने के साथ नये उत्पाद भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसकी शुरुआत 12 अक्तूबर से होगी. 12 अक्तूबर को स्नेपडील इलेक्ट्रॉनिक मंडे के नाम से एक दिन का ऑफर पेश कर रही है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर ग्राहकों को लुभावने ऑफर मिलेंगे. मोबाइल, टीवी, टैब, लैपटॉप, कैमरा, स्पीकर, हेड‌फोन, स्टोरेज डिवाइस आदि पर ऑफर पेश किये जायेंगे. इसके अगले दिन यानी 13 अक्तूबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट में पांच दिन की लडाई छिड़ेगी. दोनों वेबसाइट 13 से 17 अक्तूबर तक सेल लगा रही हैं. फ्लिपकार्ट पर द बिग बिलियन डे के नाम से तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के नाम से ये ऑफर शुरू करेंगी. इस दौरान ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक की छूट का दावा किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट के अॉफर सिर्फ मोबाइल एप्स पर दी उपलब्ध होंगे. ग्राहकों को मोबाइल पर एप डाउनलोड करना होगा. कंपनी ने दिन के अनुसार सेग्मेंट को बांटा है. 13 को फैशन, 14 को होम अप्लाइंसेस, 15 को मोबाइल और एसेसरिज, 16 को इलेक्ट्रॉनिक्स और अॉटोमोटिव तथा 17 को बुक और अन्य सेग्मेंट की सेल रहेगी. स्टेट बैंक डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सिटी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और यस बैंक के कार्ड के इस्तेमाल पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अमेजन में एचडीएफसी बैंक द्वारा मोबाइल एप्स से खरीदारी करने पर 15 प्रतिशत तक तथा वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक कैश बैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. अमेजन के गिफ्ट कार्ड बैलेंस में टॉपअप डलाने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त दिया जायेगा. मोबाइस और किताबों पर 50 प्रतिशत तक की व होम-किचन अप्लाइंसेस पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. इसके साथ ही मियंत्रा पर भी इस दौरान कपड़ों पर विशेष ऑफर रहेगा. इनपर रहेगा ऑफरअपारेल, फुटवेयर, ज्वेलरी, फर्नीचर, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कैमरे, एसेसरीज, किताबें, होम व किचन अप्लाइंसेस, ऑटोमोबाइल समेत अन्य चीजों पर ऑफर रहेगा. 52000 करोड़ के कारोबार की संभावनात्योहारों पर देश में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से 52000 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना जतायी जा रही है. एसोचौन के अध्ययन में यह बात सामने आयी है. पिछले साल 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. त्योहारी सीजन शुरुआत नवरात्र से शुरू होकर क्रिसमस तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें