लक्ष्य के प्रति अडिग रहें एटीआइ में किशोरी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ रांची पुलिस महानिदेशक (रेल) अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि युसूफ मलाला ने विपरित परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई की. अपने देश में शिक्षा का दीप जलाया और आतंकवादियों से लोहा भी लिया. उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला. दरअसल किशोरियों-महिलाअों की भागीदारी के बगैर विकास अधूरा है. वह रविवार को एटीआइ में किशोरी शक्ति कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल अधिकार संरक्षण अायोग, राज्य बाल श्रमिक आयोग, सेव द चिल्ड्रेन, एटसेक व भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि वह भी कभी बाल श्रमिक के रूप में ईंट भट्ठे में काम करती थीं. आज आयोग का अध्यक्ष होने पर गर्व का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि बालिकाएं जिस भी परिस्थिति में रहें, अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें. साइिकल से स्कूल जाना सशक्तिकरण का परिचयरांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि पीएससी की परीक्षा में प्रथम चार स्थानों पर बालिकाअों का कब्जा रहा. साइिकल से स्कूल जाना बालिकाअों के सशक्तिकरण का परिचायक है. हम संकल्प लें कि अपने घरों में बाल श्रमिक नहीं रखेंगे. बालिकाअों से कहा कि आप लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए दिल से मेहनत करें. बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने भी अपने रिचार व्यक्त किये. इससे पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने विषय प्रवेश कराया़ सदस्य डॉ मनोज कुमार ने सबका अौपचारिक स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन बालमित्र ग्राम मुरहू, खूंटी की बालिका पूनम कैथा व रोशनी कैथा ने किया. इस अवसर पर रांची, खूंटी व रामगढ़ के बच्चे उपस्थित थे. ………………………….बच्चों ने पेश किया नुक्कड़ नाटक भारतीय किसान संघ द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम के बच्चों ने बालश्रम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, रांची के बच्चों ने कव्वाली की पेशकश की़ मिला सम्मान : अतिथियों ने बालिका शिक्षा व बाल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर हकार्य करने वाली बालिकाअों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, खूंटी की प्रभारी आराधना सिंह और बाल कल्याण समिति, खूंटी के अध्यक्ष मनोज कुमार राय को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया़
BREAKING NEWS
लक्ष्य के प्रति अडिग रहें
लक्ष्य के प्रति अडिग रहें एटीआइ में किशोरी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ रांची पुलिस महानिदेशक (रेल) अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि युसूफ मलाला ने विपरित परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई की. अपने देश में शिक्षा का दीप जलाया और आतंकवादियों से लोहा भी लिया. उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला. दरअसल किशोरियों-महिलाअों की भागीदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement