आरबीआइ के आॅफिसर्स पद के लिए करें आवेदनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने ऑफिसर्स ग्रेड बी (जेनरल) पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया है़ इसके लिए 134 पद निर्धारित किये गये हैं. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 67, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 13 व ओबीसी के लिए 39 पद हैं. स्नातक प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है़ उम्मीदवारों का चयन तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा़ इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है़ इसी तारीख तक आवेदन शुल्क भी दिया जा सकता है़ बतौर शुल्क आरक्षित श्रेणी के लिए 100 रुपये और अन्य के लिए 850 रुपये निर्धारित किये गये हैं. ये भी जानें कहां : रिजर्व बैंक ऑफ इंडियापद: ऑफिसर्स ग्रेड बी (जेनरल)कुल पद : 134 शैक्षणिक योग्यता: 60 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री आयु सीमा : 21-30 सालचयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा व साक्षात्कार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 23 अक्तूबर ऐसी होगी चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा़ दोनों ही लिखित परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी़ फेज वन की परीक्षा 21 व 22 नवंबर को होगी, जबकि फेज दाे की परीक्षा सात दिसंबर को हाेगी़ फेज वन की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे़ फेज वन की परीक्षा 200 अंकों की होगी़ इसके लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा़ इसमें जेनरल अवेयरनेस, अंगरेजी लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट व रीजनिंग से सवाल पूछे जायेंगे़ सवालों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव होगी़ दूसरे फेज की परीक्षा 300 अंकों की होगी़ इसके लिए 270 मिनट का समय मिलेगा़ इसमें तीन पेपर होंगे़ प्रत्येक पेपर के लिए 100 अंक और 90 मिनट का समय दिया जायेगा़ फेज दो की परीक्षा का पहला पेपर इकोनोमिक्स व सोशल इश्यू का होगा़ दूसरा पत्र अंगरेजी राइटिंग स्किल व तीसरा पत्र फाइनांस और मैनेजमेंट या इकोनोमिक्स और स्टेटिस्टिक्स का होगा़ दोनों ही परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को 50 अंक के साक्षात्कर से गुजरना होगा़ तीनों प्रक्रियाओं के पूरा करने के बाद ही चयन प्रक्रिया पूरी होगी़
BREAKING NEWS
आरबीआइ के ऑफिसर्स पद के लिए करें आवेदन
आरबीआइ के आॅफिसर्स पद के लिए करें आवेदनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने ऑफिसर्स ग्रेड बी (जेनरल) पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया है़ इसके लिए 134 पद निर्धारित किये गये हैं. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 67, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 13 व ओबीसी के लिए 39 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement