रांची : झाविमो ने पूरे राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है़ गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में कम बारिश होने की वजह से किसान तबाह हो गये है़ं पूरी पूंजी बरबाद हो गयी है़.
राज्य में तीन से चार वर्षों से धान की फसल सुखाड़ की मार झेल रही है़ शुरु के दिनों में राज्य में अच्छी बारिश हुई, किसानों ने भी उत्साह में सारी पूंजी फंसा दी़ सितंबर में अनुमान से काफी कम वर्षा हुई है़ श्री यादव ने कहा कि राज्य में किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा दिया जाये़ वैकल्पिक खेती की व्यवस्था के साथ किसानों के ऋण माफ किये जाने चाहिए़ किसानों-मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगारयुक्त योजनाओं की शुरुआत होनी चाहिए़.
विधायक दल के नेता ने कहा कि सरकार ने अविलंब कदम नहीं उठाया, तो 25 अक्तूबर से पार्टी आंदोलन में कूदेगी़ उधर इससे पूर्व पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी़ सदस्यता अभियान को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है़ बैठक में कहा गया कि अब तक तीन लाख सदस्य बना लिये गये है़ं 15 अक्तूबर तक पार्टी पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर लेगी़.
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाये सरकार
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने की बाद अल्पसंख्यक समुदाय खास कर मुसलमान सशंकित है़ं हाल के दिनों में भाजपा की सहयोगी संगठन बजरंग दल ने सुनियोजित तरीके से मुसलिम समुदाय के खिलाफ अफवाह फैला कर आतंकित करने का प्रयास किया है़ सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध प्रतिबंध लगाये़