रांची: सड़क हादसे में मृत इंस्पेक्टर विनम कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को सीआइडी मुख्यालय लाया गया. शव पहुंचते ही सीआइडी मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. वहां जवानों ने शस्त्र झुका कर और मातमी धुन बजा कर विनम कुमार को अंतिम सलामी दी.
रेल डीजी अशोक सिन्हा, सीआइडी आइजी संपत मीणा, सीआइडी के सभी डीआइजी, एसपी और कनीय अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनकी मौत की सूचना मिलने पर 1994 बैच के कई दारोगा भी गुरुवार को सीआइडी मुख्यालय पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के वक्त उनके साथ काम करने वाले कुछ पुलिस अधिकारियों की आंखें भर आयी. श्रद्धांजलि के बाद परिजनों की सहमति से शव अंतिम संस्कार के लिए मुजफ्फरपुर के तुर्की गांव भेजा गया. अंतिम संस्कार में परिजनों को सहयोग करने के लिए सीआइडी के इंस्पेक्टर आबिद खान और दारोगा कृष्ण मुरारी को साथ भेजा गया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही विनम कुमार की पत्नी और रिश्तेदार सहित अन्य लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे. विनम कुमार की पत्नी और उनके बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा था. कुछ लोग परिजनों को संभालने में लगे हुए थे.
अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार की सहायता
विनम की मौत पर 1994 बैच के दारोगा और पुलिस एसोसिएशन की ओर से परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गयी है. जानकारी के अनुसार विनम कुमार सीआइडी मुख्यालय में इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित थे. वह वर्तमान में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चुटिया के कृष्णापुरी स्थित फ्लैट में रहते थे.
बाइक सवार युवकों ने मारा था धक्का
बुधवार की देर कांटाटोली के समीप तेज रफ्तार में बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें गंभीर स्थिति में मेडिका ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो एक युवक की भी मौत रिम्स में देर रात हो गयी थी.