28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से लेकर वार्ड स्तर पर भी होगी शांति समिति

गांव से लेकर वार्ड स्तर पर भी होगी शांति समिति-एसडीओ अमित कुमार ने सभी वार्ड पार्षदों व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा का विसर्जन व मुहर्रम पर्व एक साथ होने की वजह से जिला प्रशासन ने पूरी तरह से ऐहतियात बरतने का निर्णय लिया है़ इसके लिए मुखियाओं व पंचायत सदस्यों […]

गांव से लेकर वार्ड स्तर पर भी होगी शांति समिति-एसडीओ अमित कुमार ने सभी वार्ड पार्षदों व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा का विसर्जन व मुहर्रम पर्व एक साथ होने की वजह से जिला प्रशासन ने पूरी तरह से ऐहतियात बरतने का निर्णय लिया है़ इसके लिए मुखियाओं व पंचायत सदस्यों से लेकर वार्ड पार्षदों से भी मदद मांगी है़ इसको लेकर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति समिति बनाने का फैसला लिया गया है़ बुधवार को समाहरणालय सभागार में एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के सारे वार्ड पार्षदों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को कमेटी बनाने को कहा गया है़ सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया गया कि नौ अक्तूबर तक अपने क्षेत्र के सदस्यों का मनोनयन कर उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दे़ं बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद थे़ निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में बनायी जानेवाली कमेटी में मेयर, डिप्टी मेयर, स्थानीय सांसद, विधायकों के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय व समाचार पत्रों के एक-एक प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर शामिल होंगे़ थाना स्तर पर बनेगी शांति समितिबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय थाना स्तर पर भी शांति समिति का गठन किया जायेगा़ समिति का गठन डीएसपी की अध्यक्षता में होगी़ इसमें थाना प्रभारी, थाना में आनेवाले वार्ड पार्षद, एक महिला सदस्य व अल्पसंख्यक समुदाय के अलावा समाचार पत्रों से जुड़े एक प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे़ गांव स्तर पर शांति समिति का होगा गठनपूजा के दौरान गांवों में विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए चार स्तर व्यवस्था की जा रही है़ इसमें गांव स्तर, पंचायत स्तर, प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर शांति समिति का गठन किया जायेगा़ गांव स्तर की शांति समिति में ग्राम प्रधान, स्थानीय वार्ड सदस्य, तीन महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के एक-एक सदस्य व चार जिन्हें ग्राम सभा द्वारा मनोनित किया जायेगा, वे शांति समिति में सदस्य होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें