21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बहाली : 1142 दौड़े, 1039 हुए सफल

पुलिस बहाली : 1142 दौड़े, 1039 हुए सफल लगभग 200 लड़कियां भी दौड़ में हुई शामिलफोटो सुनील गुप्ता कीन्यू पुलिस लाइन में कुक, जलवाहक, माली, नाई , मोची, दरजी व झाड़ूकश की बहाली के लिए अभ्यर्थियों के लिए दौड़ बुधवार को भी जारी रहा. रांची रेंज के पांचों जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला) […]

पुलिस बहाली : 1142 दौड़े, 1039 हुए सफल लगभग 200 लड़कियां भी दौड़ में हुई शामिलफोटो सुनील गुप्ता कीन्यू पुलिस लाइन में कुक, जलवाहक, माली, नाई , मोची, दरजी व झाड़ूकश की बहाली के लिए अभ्यर्थियों के लिए दौड़ बुधवार को भी जारी रहा. रांची रेंज के पांचों जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला) के कुल 1142 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. उनमें से 1039 लोग दौड़ में सफल हुए़ दौड़ में लगभग 200 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं. पुलिस बहाली पांच अक्तूबर से शुरू हुआ है. यह प्रक्रिया 18 अक्तूबर तक चलेगी. कब किस पद के लिए दौड़ 10 अक्तूबर तक जलवाहक, 11 से 16 अक्तूबर तक कुक (रसोइया), 17 अक्तूबर को नाईं, दरजी, मोची व माली और 18 अक्तूबर को झाड़ूकश के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी़ 13 अक्तूबर काे महालिया की छुट्टी के कारण बहाली प्रक्रिया नहीं होगी. हालांकि यह बहाली पांच जिलों के लिए आयोजित की जा रही है, लेकिन झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे है़ं बहाली के दौरान चेयरमैन ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा उपस्थित थे़ उनके सामने अभ्यर्थियों के सीने की मापी की गयी़ बहाली में सार्जेंट मेजर टीके झा, सात सार्जेंट अभिनव कुमार, विकास सिंह, मनसू गोप, अजीत झा, रमेश कुमार मंडल, रोशन मरांडी, विनोद कुजूर व 100 सिपाही लगे हुए है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें