रांची: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 21 अक्तूबर को झारखंड पुलिस की ओर से शहीद सम्मान संध्या के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोजन को लेकर पास का वितरण आम लोगों के बीच 19 और 20 अक्तूबर को होगा. इसके लिए राजधानी के 14 स्थानों पर काउंटर बनाये गये हैं, जहां से पुलिस के अधिकारी आम लोगों के बीच पास का वितरण करेंगे. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पास का वितरण होगा.
इनके बीच करीब 10-12 हजार पास बांटे जायेंगे. वहीं राज्य के अन्य जिलों के एसपी को भी पास अपने- अपने जिले में बांटने के लिए भेजा गया है.
शुक्रवार को जोनल आइजी एमएस भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि स्टेडियम के बाहर पार्किग और सुरक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेवारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह को दी गयी है. अलग-अलग पास से अलग-अलग गेट में प्रवेश की अनुमति होगी. कार्यक्रम में स्टार कलाकारों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंडियन टीम के टीम के मैनेजर से संपर्क किया जा रहा है.