कर्रा: जरिया वन क्षेत्र के हसबेड़ा गांव निवासी रोघया मुंडा की पत्नी एतवारी धान (65) भालुओं के हमले में घायल हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर किया गया है.
घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एतवारी हसबेड़ा जंगल के समीप खेत में लगी फसल देखने गयी थी.
अपराह्न् करीब एक बजे दो भालू अचानक उसके समीप आ गये. जब तक वह कुछ समझ पाती, दोनों भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया. भालुओं ने उसके सिर,जांघ व चेहरे को नोंच दिया. शोर सुन कर आसपास मौजूद लोग पहुंचे. उन्होंने भालुओं को भगाया, फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. इधर, वन विभाग की ओर से एक हजार रुपये की सहायता राशि एतवारी के परिजनों को दी गयी.