सिल्ली:सिल्ली के व्यवसायी अमित दत्ता हत्याकांड में मृतक की पत्नी बुला देवी ने पति के हत्या की जिम्मेवारी ली है. मंगलवार को बुला देवी ने सिल्ली पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में पति की मौत को एक घटना बताया है. पुलिस ने इस केस के अनुसंधान के क्रम में मृतक की पत्नी बुला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
स्वीकारोक्ति बयान में बुला देवी ने कहा कि शनिवार की रात को जब पति-पत्नी एवं उसकी बेटी एक साथ सोये थे, तो अचानक उसकी नींद खुली, तो देखा कि उसके पति अमित दत्ता हाथ में चाकू लिये उसे मारने की नीयत से खड़े हैं. उसने बताया कि स्वयं को बचाने के क्रम में हाथापायी हुई.
उसी दौरान चाकू उनके पति को लग गयी और उनकी वहीं मौत हो गयी. इसी क्रम में उनकी बेटी भी जग गयी. खून से लथपथ शरीर एवं कमरे में गिरे हुए खून पर फिसल जाने से वह बेहोश हो गयी. उसके बाद उसे सबेरे होश आया. इसके बीच उसने पति की लाश को बोरे मेंं बंद कर पलंग के नीचे छिपा दिया. घर को पूरी तरह से साफ कर दिया. बेटी ने पूछा तो कह दिया कि पापा कहीं सबेरे ही बिना बताये चले गये हैं. रविवार को दिन भर यूं ही शव पड़ा रहा. अहले सुबह उसने बोरे में बंद शव को दरवाजे से बाहर कर दिया. इसके बाद परिवार वालोें ने पुलिस को सूचना दी कि किसी ने हत्या करके शव को दरवाजे के पास ही फेेंक दिया है.