35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::मांडर मे मॉडल स्कूल का शिलान्यास

ओके:::मांडर मे माॅडल स्कूल का शिलान्यास फोटो़ 1 शिलान्यास करतीं गंगोत्री कुजूर मांडर. प्रखंड के गुड़गुड़जाड़ी गांव में मंगलवार को माॅडल स्कूल भवन का शिलान्यास किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से बनने वाले इस स्कूल भवन का शिलान्यास विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने माॅडल स्कूल मे अंग्रेजी माध्यम […]

ओके:::मांडर मे माॅडल स्कूल का शिलान्यास फोटो़ 1 शिलान्यास करतीं गंगोत्री कुजूर मांडर. प्रखंड के गुड़गुड़जाड़ी गांव में मंगलवार को माॅडल स्कूल भवन का शिलान्यास किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से बनने वाले इस स्कूल भवन का शिलान्यास विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने माॅडल स्कूल मे अंग्रेजी माध्यम से होने वाली शिक्षण पद्धति पर प्रकाश डाला. कहा: शैक्षणिक हब के रूप में विकसित हो रहे गुड़गुड़जाडी में माॅडल स्कूल का निर्माण इस तरह होना चाहिए कि यह भविष्य में झारखंड के लिए भी माॅडल बने और यहां से पढ़ लिख कर निकलने वाले बच्चे क्षेत्र का नाम रोशन करें. उन्होंने स्कूल भवन के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम मे प्राे सोमरा उरांव, जिप सदस्य परमेश्वर भगत, मुखिया चिंतामणि टाेप्पो, पंसस राम उरांव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, सहदेव उरांव व अन्य ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर ग्राम प्रधान, करमु उरांव, अखिलेश भगत, यूसुफ अंसारी, जेना उरांव, अशोक साही, बजरंग सिंह, सचीत साही, सोमरा उरांव, दीना उरांव, राजकुमार, मो अशफाक, अजीत सिंह व उमेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें