काल्पनिक खंडहर में विराजेंगी मां भवानी मां दुर्गा श्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति : उपहार सिनेमा रातू रोड में विद्युत चालित यंत्रों पर चलकर महिषासुर का वध करेगी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति रातू रोड के दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष काल्पनिक खंडहर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इसमें मां भवानी विराजमान रहेंगी़ यह पंडाल उपहार सिनेमा के सामने स्थित काली मंदिर के बगल में है़ विद्युत चालित यंत्रों से मां दुर्गा महिषासुर का वध करते नजर आयेंगी़ यहां का मुख्य आकर्षण विद्युत चालित शो होगा़ इसमें विभिन्न यंत्रों के सहारे मां दुर्गा महिषासुर का वध करते नजर आयेंगी. साथ ही शिव परिवार की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी. शिवलिंग पर मां पार्वती जल अर्पित करती नजर आयेंगी. प्रतिमा का निर्माण पुरुलिया व झालदा के कलाकार कर रहे हैं. इस आयोजन पर करीब आठ लाख रुपये किये जायेंगे़ लगायी जायेंगी 40 साइड लाइटइसके अलावा बिजली के चार बड़े-बड़े गेट और 40 साइड लाइट लगायी जायेगी़ इसमें कई कलाकृतियां दिखेंगी़ भीड़ पर नजर रखने के लिए चार वाच टावर बनाये जा रहे हैं, जहां से रिकाॅर्डिंग भी करायी जायेगी. यहां पुरुष और महिला गार्ड की तैनाती की जायेगी़ दशमी के दिन : भव्य जागरण विजयदशमी के दिन पंडाल परिसर में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है़ ये है कमेटी अध्यक्ष मंटू वर्मा, संस्थापक शशिकांत तिर्की, संरक्षक फ्रांसिस तिर्की, सह संरक्षक विंदुल वर्मा, ननकू तिर्की, महामंत्री अनिल वर्मा, उपाध्यक्ष वीरू तिर्की, मंटू लाल, सुजीत वर्मा, रणधीर तिर्की, कोषाध्यक्ष सोनू राम, सह कोषाध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिव राम यादव, सह सचिव राजू शर्मा. कार्यकारिणी के सदस्य : महादेव टोप्पो, बिगल तिर्की, समिल टोप्पो, दीपू सिन्हा, सोनू वर्मा, संजय राम, सपन साहा, पूजा कुमारी, सूरज भगत, प्रकाश सिंह, बबलू टोप्पो, सुनील वर्मा और पिंटू वर्मा.
BREAKING NEWS
काल्पनिक खंडहर में विराजेंगी मां भवानी
काल्पनिक खंडहर में विराजेंगी मां भवानी मां दुर्गा श्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति : उपहार सिनेमा रातू रोड में विद्युत चालित यंत्रों पर चलकर महिषासुर का वध करेगी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति रातू रोड के दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष काल्पनिक खंडहर का प्रारूप तैयार किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement