35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के व्यापारी से 15 लाख की ठगी

रांची : हर्बल सीड के नाम पर जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी मनोज कुमार से नाइजेरियन जेम्स बेनेट, विजय महेश व अनिल श्रीवास्तव ने मिल कर लगभग 15 लाख रुपये की ठगी कर ली़ इस संंबंध में उन्होंने आदित्यपुर थाने में 21 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी है़. सोमवार को वह रांची पहुंचे और मामले की […]

रांची : हर्बल सीड के नाम पर जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी मनोज कुमार से नाइजेरियन जेम्स बेनेट, विजय महेश व अनिल श्रीवास्तव ने मिल कर लगभग 15 लाख रुपये की ठगी कर ली़ इस संंबंध में उन्होंने आदित्यपुर थाने में 21 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी है़. सोमवार को वह रांची पहुंचे और मामले की जांच के लिए डीजीपी और सीआइडी के साइबर क्राइम विंग के अधिकारी से मिले़.

मनोज कुमार के अनुसार तीन जुलाई 2015 को जेम्स बेनेट ने मेल के माध्यम से हर्बल सीड के कारोबार में अच्छी कमाई का लालच दिया. उसके बाद उसने कहा लंदन की एडवांसिस मेडिकल लिमिटेड नामक कंपनी है, जो असाध्य रोग की दवा बनाती है़ वह उस कंपनी का अधिकारी है़ उसने उसकी मदद करने की बात कही. इसके एवज में बतौर कमीशन 20 प्रतिशत की मांग की. उसके झांसे में वह आ गये. उसने नवी मुंबई की स्टाकिस्ट विजय महेश व अनिल श्रीवास्तव से बात करने को कहा, फिर हर्बल सीड खरीदा़ हर्बल सीड को देखने के जेम्स बेनेट रांची भी आया, लेकिन एयरपोर्ट से वह तुरंत वापस चला गया़ उसके बाद ठगी का दौर शुरू हुआ़. कई किस्तों में उसने करीब 15 लाख रुपये की ठगी की.
रांची के व्यवसायी से भी ठगे थे 84 लाख रुपये
हर्बल सीड के खरीद के माध्यम से रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी रोड सर्वेश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह से भी नाइजेरियन ने 84 लाख रुपये ठगे थे. इस संबंध में छह अगस्त को पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था़. टीम में सीआइडी व ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस थे़ टीम ने चेन्नई व हैदराबाद से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें