Advertisement
एक दशक से मालखाने के सामान का नहीं है रजिस्टर
रांची : चुटिया थाना के मालखाना में क्या है़ कितने सोने-चांदी व रुपये हैं, इसकी जानकारी 2005 से अब तक चुटिया पुलिस को नहीं है़ विगत 10 वर्षों से मालखाना में क्या है, इसकी सूची के लिए कोई रजिस्टर तक नहीं है. 16 सितंबर को डीआइजी ने चुटिया थाने का निरीक्षण किया था़ निरीक्षण के […]
रांची : चुटिया थाना के मालखाना में क्या है़ कितने सोने-चांदी व रुपये हैं, इसकी जानकारी 2005 से अब तक चुटिया पुलिस को नहीं है़ विगत 10 वर्षों से मालखाना में क्या है, इसकी सूची के लिए कोई रजिस्टर तक नहीं है.
16 सितंबर को डीआइजी ने चुटिया थाने का निरीक्षण किया था़ निरीक्षण के दौरान ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी़ उसके बाद उन्होंने जांच का आदेश दिया है. जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है़ सूत्रों के अनुसार मालखाने में बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका है. हो सकता है सोना-चांदी व राशि गायब हो गये हों.
एक पुलिस अफसर ने बताया कि इस प्रकार का मामला और जिलों के थानों में संभव है़ एसएसपी प्रभात कुमार ने भी माना है कि 10 वर्षों से चुटिया थाने में मालखाना के सामानों का रजिस्टर नहीं है. सामन की भी सूची नहीं है़ . उनका कहना है कि शीघ्र ही सामानों की सूची तैयार कर ली जायेगी़ जल्दी-जल्दी अफसरों का तबादला होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई़ ऐसे सामान बरामद होने पर जब्ती सूची बनती है. उससे मिलान कर सामानों की सूची तैयार कर ली जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement