Advertisement
जिउतिया व्रत कल, आज शाम 7.45 बजे से अष्टमी
रांची : जिउतिया व्रत पांच अक्तूबर को है. इस व्रत को लेकर रविवार को स्नान-ध्यान किया जायेगा. रविवार की शाम को 7.45 बजे से अष्टमी लग जायेगा, इसलिए व्रतधारी को शाम 7.45 बजे के पूर्व ही भोजन आदि से निवृत्त हो जाना होगा. रविवार को शाम 7.45 बजे से ही उनका उपवास शुरू हो जायेगा. […]
रांची : जिउतिया व्रत पांच अक्तूबर को है. इस व्रत को लेकर रविवार को स्नान-ध्यान किया जायेगा. रविवार की शाम को 7.45 बजे से अष्टमी लग जायेगा, इसलिए व्रतधारी को शाम 7.45 बजे के पूर्व ही भोजन आदि से निवृत्त हो जाना होगा. रविवार को शाम 7.45 बजे से ही उनका उपवास शुरू हो जायेगा.
उन्हें सोमवार को दिन भर व रात भर उपवास करना होगा. वहीं शाम में सवा सात बजे तक अष्टमी रहेगा. इसके बाद नवमी लगेगा, जो मंगलवार की शाम 7.17 बजे तक है. मंगलवार को प्रात: 6.09 बजे सूर्योदय है. इसके बाद कभी भी पारणा किया जा सकता है.
बाजारों में रही चहल-पहल
जिउतिया व्रत की खरीदारी के लिए शनिवार को बाजारों में चहल-पहल रही. व्रतधारियों ने बाजार से मड़ुवा का आटा, सतपुतिया, नौनी का साग सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की. सतपुतिया व नोनी का साग दस रुपये सौ ग्राम बिक रहा था. लोकल खीरा 60 से 80 रुपये किलो व चालानी खीरा 30 से 40 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. अन्य सब्जियों की कीमत भी अधिक थी. इससे लोग परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement