Advertisement
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा स्मारक का उदघाटन 15 नवंबर को होगा
15 अक्तूबर से मनाया जायेगा स्थापना दिवस माह बंटेंगे 21 लाख लोगों के बीच एलइडी लाइट मोबाइल एसएमएस वैन की भी होगी शुरुआत रांची : झारखंड के 15वें स्थापना दिवस समारोह के दिन राजधानी के पुराने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा स्मारक का उदघाटन किया जायेगा. केंद्रीय कारा का सरकार ने जीर्णोद्धार कराते हुए इसे नया […]
15 अक्तूबर से मनाया जायेगा स्थापना दिवस माह
बंटेंगे 21 लाख लोगों के बीच एलइडी लाइट
मोबाइल एसएमएस वैन की भी होगी शुरुआत
रांची : झारखंड के 15वें स्थापना दिवस समारोह के दिन राजधानी के पुराने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा स्मारक का उदघाटन किया जायेगा. केंद्रीय कारा का सरकार ने जीर्णोद्धार कराते हुए इसे नया स्वरूप दिया है, ताकि भगवान बिरसा मुंडा के कारावास की यादें यहां संरक्षित रखी जा सकें. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर एक महीने तक स्थापना दिवस माह मनाने की कसरत शुरू कर दी गयी है.
15 अक्तूबर से लेकर 15 नवंबर तक मोबाइल गवर्नेंस माह मनाया जायेगा. सूचना प्राद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से इस दरम्यान मोबाइल एप प्रतियोगिता, मोबाइल लोगाे, मोबाइल एप क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस दिन मोबाइल एसएमएस वैन की भी शुरुआत की जायेगी. राजधानी में आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम के जरिये 21 लाख लोगों के बीच एलइडी लाइट का भी वितरण किया जायेगा. मोबाइल गवर्नेंस माह के विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2015 भी शुरू
राज्य सरकार की तरफ से झारखंड आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता उड़ान 2015 भी शुरू कर दी गयी है. डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों में आइटी के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह प्रतियोगिता आइटी विभाग की तरफ से आयोजित की जा रही है. तीन स्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों को मोबाइल एप बनाने की विधि विकसित करनी होगी.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की पहली लिखित परीक्षा 10 अक्तूबर को होगी. इस परीक्षा के आधार पर सभी जिलों से 11 टीमें (तीनों वर्गों में) चुनी जायेंगी. रांची में इस प्रतियोगिता का फाइनल होगा. जैप आइटी की तरफ से कालेजों के लिए क्विज और मोबाइल एप बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसका फाइनल 10 नवंबर को रांची में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement