36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव पैदा करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले के दो अलग- अलग मामलों में गिरफ्तार तीन लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. जिन लोगों को जेल भेजा गया, उनमें पत्थर रोड निवासी रितेश उर्फ रिंटू उर्फ नितेश और गंगा खटाल निवासी उमेश यादव […]

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले के दो अलग- अलग मामलों में गिरफ्तार तीन लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.

जिन लोगों को जेल भेजा गया, उनमें पत्थर रोड निवासी रितेश उर्फ रिंटू उर्फ नितेश और गंगा खटाल निवासी उमेश यादव शामिल हैं. दोनों के खिलाफ 27 सितंबर को डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 29 सितंबर को डोरंडा थाने में दर्ज एक दूसरे में अमजद गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसकी पुष्टि हटिया एएसपी प्रशांत भूषण ने की है.

प्राथमिकी में घटना की वजह स्पष्ट नहीं
सोमवार की देर रात हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रेट ठाकुर गौरी शंकर शर्मा की शिकायत पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. प्राथमिकी में सिर्फ इस बात का उल्लेख है कि 25 सितंबर की घटना के बाद उनकी प्रतिनियुक्ति इलाके में मजिस्ट्रेट के रूप में की गयी थी. घटना के बाद धारा 144 लागू था, जिसका उल्लंघन कर दो गुट के लोगों ने जगह-जगह एकत्र होकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया. लोगों ने शांति भंग करने का प्रयास किया. प्राथमिकी में घटना को लेकर 47 नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें