उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा समाज में अव्यवस्था फैला कर अमन एवं शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे समय में महात्मा गांधी का संदेश और भी ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है. रांची की जनता ने अफवाहों एवं बहकावे को नजरअंदाज कर अमन-चैन बनाये रखने का प्रशंसनीय काम किया है.
सदभावना मार्च में मेहुल प्रसाद, हैदर अली, रामदेव सिंह, अमृत सिंह, ऋषिकेश सिंह, दीपक साहू, सुमित साहू, प्रथम साहू, आशीष, गुलजार, दीपक दास, राहुल, मंगल, भीम सिंह, अनुज सिंह, मो तनवीर, एहताम समेत अन्य शामिल थे.