22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अफसरों के सहारे महिला थाना

रांची : रांची जिले का महिला थाना सिर्फ चार अफसरों के सहारे चल रहा है़ थाना प्रभारी सहित दो दारोगा और दो एएसआइ इस थाने में पदस्थापित है़ं थाने में मात्र तीन सिपाही हैं, जबकि पूरे जिले के दो दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों के महिलाओं से जुड़े सारे केस इस थाने में आते है़ं […]

रांची : रांची जिले का महिला थाना सिर्फ चार अफसरों के सहारे चल रहा है़ थाना प्रभारी सहित दो दारोगा और दो एएसआइ इस थाने में पदस्थापित है़ं थाने में मात्र तीन सिपाही हैं, जबकि पूरे जिले के दो दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों के महिलाओं से जुड़े सारे केस इस थाने में आते है़ं कई बार अन्य थानों के केस में महिला सिपाही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चली जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में थाना सिपाही विहीन हो जाता है़ महिला थाने में प्रतिदिन लगभग 15 मामले की सुनवाई होती है़ कई मामले एेसे होते हैं, जिसमें जिला से बाहर महिला थाना के अफसरों का जाना पड़ता है़.
इस कारण थाने में कई बार केवल थाना प्रभारी बच जाती है़ं. काम में होती है परेशानी: अफसर की कमी के कारण छेड़छाड़ की रोकथाम व अन्य काम में परेशानी हो रही है़ कई बार छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर शक्ति मोबाइल में एक अफसर को लगा दिया जाता है़ महिला थाने में प्रतिदिन होनी वाली काउंसलिंग में कई ऐसे मामले आते हैं, जिसे सुलझाने में महिला थाना प्रभारी और अन्य अफसरों को घंटों लग जाते है़ं इस कारण महिला थाने का अन्य काम प्रभावित होता है़
कंप्यूटर ऑपरेटर करती हैं मुंशी का काम
साक्षर सिपाही के पोस्टिंग नहीं होने के कारण महिला थाना में कंप्यूटर आॅपरेटर मुंशी का काम करती है, जिसके कारण कंप्यूटर में डाटा इंट्री और अन्य तरह का काम नहीं हो पाता है़ हालांकि इसकी जानकारी कई बार वरीय अधिकारी को दी जा चुकी है़.
विक्षिप्त आरोपियों को रखने में परेशानी
महिला थाने में थाना प्रभारी सहित चार कमरे है़ं थाना प्रभारी के कमरे के अलावा एक कमरे में कार्यालय है़ दूसरे कुर्सियां लगी हैं. इस कमरे का प्रयोग रात में भी नहीं हो पाता है़ आंगन में एक हाॅल है, जिसमें विक्षिप्त व सामान्य महिला आरोपियों को रखना पड़ता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें