रांची/मांडर: निगरानी ब्यूरो की टीम ने बुधवार को मांडर अंचल कार्यालय में पदस्थापित महिला राजस्व कर्मचारी मंजू एक्का और सेवानिवृत्त ग्राम सेवक भरत राम महली को सात हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. मंजू एक्का ने रिश्वत के रुपये भरत राम महली के जरिये मांडर के मलती गांव निवासी बबलू गोप से जमीन की दाखिल-खारिज की रिपोर्ट देने के एवज में लिये थे. यह जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रभारी एसपी आलोक कुमार ने दी.
उल्लेखनीय है कि बबलू गोप से जमीन का दाखिल- खारिज के नाम पर 10 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी. बाद में सौदा सात हजार रुपये में तय हुआ. इसकी शिकायत बबलू गोप ने निगरानी अाइजी मुरारी लाल मीणा से की. आइजी के निर्देश पर मामले का सत्यापन किया गया. उसके बाद कार्रवाई की गयी. बुधवार को 12: 30 बजे निगरानी की टीम अंचल कार्यालय पहुंची और दोनों को रिश्वत की राशि लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.