35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी त्रिवेद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : कहा

भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी त्रिवेद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : कहासंथाल की धरती से देश को सौगात देंगे प्रधानमंत्रीदो अक्तूबर को करेंगे झारखंड में दो महत्वकांंक्षी योजना की शुरुआतखूंटी में 50 किलोवाट सोलर एनर्जी सस्टिम व संथाल के दुमका मे मुद्रा बैकिंग योजना की होगा शुरुआत प्रतिनिधि, साहिबगंजदो अक्तूबर को […]

भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी त्रिवेद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : कहासंथाल की धरती से देश को सौगात देंगे प्रधानमंत्रीदो अक्तूबर को करेंगे झारखंड में दो महत्वकांंक्षी योजना की शुरुआतखूंटी में 50 किलोवाट सोलर एनर्जी सस्टिम व संथाल के दुमका मे मुद्रा बैकिंग योजना की होगा शुरुआत प्रतिनिधि, साहिबगंजदो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुमका आगमन को लेकर भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में जिला स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बैठक की. वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि मुद्रा बैकिंग योजना की सौगात देने दो अक्तूबर को संताल की धरती दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा हैं. सिदो कान्हू की धरती पर एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में एक लाख लोगो को मुद्रा बैकिंग योजना से जोड़ा जायेगा. पहले चरण में 65 हजार लोगों को ऋणइस कार्यक्रम में पूरे झारखंड प्रदेश के लाखों कार्यकर्ता भाग लेंगे. पूरे भारत में 30 से 32 करोड़ लोग लघु, मध्यम, व्यापारी, कारोबारी इस योजना का लाभ ले सकेेंगे. प्रथम चरण में 65 हजार लोगों को 122 करोड़ ॠण देने की योजना है. देश को रोजगार देने के लिये सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. सरकार रोजगार देने के लिये छोटे उद्यम वर्ग के लोग रक्शिा चालक, ठेला चालक, ऑटो चालक, सिलाई कटाई आदि को रोजगार मुहैया करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिस तरह 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म के उपलक्ष्य में अंत्योदय योजना जिसमें अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ मिल सके. प्रत्येक बैंक 25-25 लोगो को ॠण मुहैया कराने में किसी प्रकार की दक्कित हो तो बैंक कर्मी लिखित कारण बतायेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म शताब्दी पर झारखंड मे दो योजना का शुरुआत करेंगे. खूंटी में 50 किलोवाट सोलर एनर्जी सस्टिम की शुरुआत करेंगे. 10 हजार कार्यकर्ता जायेंगे दुमकावहीं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये जिला से 10 हजार कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर दो दिन दुमका में कैंप कर रहे हैं. कार्यक्रम की पूरी तैयार कर ली गई है. वहीं मौके पर विधायक अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, वरीय भाजपा नेता गणेश तिवारी, रामानद साह, युवा अध्यक्ष मनोज पासवान, अनंत सन्हिा, पंकज चौधरी, प्रमोद पांडे, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें