रांची: जल संकट से जूझने के लिए आपसी सहभागिता जरूरी है. सिंचाई व पेयजल दोनों जल उपभोक्ताओं का ख्याल रखा जाना जरूरी है. यह बातें राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता ने कही. वह द इंस्टीटय़ूशंस ऑफ इंजीनियर्स के तत्वावधान में जल सहकारिता पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे.
इसका आयोजन नेपाल हाउस कोठी परिसर स्थित इंजीनियर भवन में किया गया था. जल संसाधन सचिव संतोष सत्पथी ने कहा कि देश भर में जल संकट गहरा रहा है. इससे निपटने के लिए जलस्नेत का प्रबंधन तथा जल उपभोक्ताओं के बीच आपसी समन्वय जरूरी है.
सेमिनार में वाटर मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष व गुजरात के जल संसाधन सचिव एसजे देसाई ने अपने मुख्य संभाषण में देश भर में गहराती जल समस्या से निपटने की जरूरत बतायी. इससे पहले इएनडीबी के चेयरमैन जेसी सिंघल ने विषय प्रवेश कराया. तीन तकनीकी सत्र वाला यह सेमिनार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रात आठ बजे तक चला. मौके पर विभिन्न विभागों व संस्थाओं के अभियंता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.