21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास-रामपुर सड़क का टेंडर निकला

रांची : राज्य सरकार ने विकास से रामपुर तक की सड़क को फोर लेन करने का फैसला लिया है. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. करीब 112 करोड़ रुपये में यह सड़क बनेगी. यह सड़क बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली से नामकुम-सिदरौल होते हुए रामपुर तक बनेगी. सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट […]

रांची : राज्य सरकार ने विकास से रामपुर तक की सड़क को फोर लेन करने का फैसला लिया है. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. करीब 112 करोड़ रुपये में यह सड़क बनेगी. यह सड़क बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली से नामकुम-सिदरौल होते हुए रामपुर तक बनेगी. सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की होगी. बीच में डिवाइडर होगा. इसमें पौधे भी लगाये जायेंगे. कुल मिला कर सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही सुंदरीकरण भी किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण की दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रहा है. यह प्रयास हो रहा है कि जल्द से जल्द टेंडर फाइनल कर इस पर काम शुरू करा दिया जाये.
क्या है सड़क की स्थिति
फिलहाल नामकुम से लेकर सिदरौल तक सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. जगह-जगह पर गड्ढे हैं. इसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं बूटी मोड़ के आगे विकास के पहले भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि बूटी मोड़ से कांटाटोली तक सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं थी. सड़क चलने लायक नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद सड़क का निरीक्षण किया था. इसके बाद सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सड़क की मरम्मत करायी गयी है.
क्यों नहीं बनायी जा रही थी एनएचएआइ-33
यह सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ 33 है. इस सड़क को एनएचएआइ ने अपने अधीन ले लिया था. इसके बाद ही एनएचएआइ ने रांची से महुलिया तक फोर लेन करने का निर्णय लिया था. इसके तहत इसका काम मधुकॉम एजेंसी को दिया गया था. इस बीच सड़क की दिशा बदली और विकास से कांटाटोली होते हुए नामकुम-रामपुर तक सड़क बनाने के बजाय विकास से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक नयी सड़क बनाने का फैसला हुआ. इस स्थिति में विकास से नामकुम-रामपुर तक का काम छूट गया था, पर एग्रीमेंट के मुताबिक सड़क का काम पूरी तरह से समाप्त होने तक एजेंसी को ही विकास-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर को दुरुस्त रखना था, लेकिन एजेंसी इसको नजरअंदाज करती रही. अंतत: सरकार ने यह फैसला लिया कि वह खुद इसका निर्माण करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें