रविवार को पुलिस ने मुख्तार के परिजनों को एक कागज दिया, जिसमें अज्ञात शव को 19 सितंबर को जगन्नाथपुर थाना द्वारा भेजे जाने जिक्र था़ इधर, घटना की सूचना मिलने पर मुहल्ले के लोग रिम्स पहुंचे और हंगामा किया. बाद में विवाद को सुलझाने के लिए अंजुमन इसलामिया के पदाधिकारियों ने बैठक की. इसके बाद अंजुमन इसलामिया के संयुक्त सचिव मौ नौशाद, तनवीर, समाजसेवी लौटन चौधरी व मो जाहिद रिम्स पहुंचे़, लेकिन शव को रिसीव किसी ने नहीं किया और वापस चले गये़.
Advertisement
ऑटो चालक के शव को लेकर रिम्स में हुआ हंगामा, पुलिस से भी उलझे लोग, परिजन पुलिस से कर रहे थे सवाल, शव कैसे पहुंचा रिम्स
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित मिल्लत कॉलोनी निवासी ऑटो चालक मो मुख्तार की शुक्रवार की रात गोली व चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. आइजी आवास व डोरंडा पोस्टऑफिस के बीच शुक्रवार को ऑटो (जेएच-01-बीडी-0282) चालक मो मुख्तार (42 वर्ष) का शव डाेरंडा पुलिस ने बरामद किया था़ उसकी […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित मिल्लत कॉलोनी निवासी ऑटो चालक मो मुख्तार की शुक्रवार की रात गोली व चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. आइजी आवास व डोरंडा पोस्टऑफिस के बीच शुक्रवार को ऑटो (जेएच-01-बीडी-0282) चालक मो मुख्तार (42 वर्ष) का शव डाेरंडा पुलिस ने बरामद किया था़ उसकी शिनाख्त रविवार को हुई़ हालांकि उस शव को रिम्स में पुलिस ने कब रखा, यह रहस्य बना हुआ है.
रविवार को पुलिस ने मुख्तार के परिजनों को एक कागज दिया, जिसमें अज्ञात शव को 19 सितंबर को जगन्नाथपुर थाना द्वारा भेजे जाने जिक्र था़ इधर, घटना की सूचना मिलने पर मुहल्ले के लोग रिम्स पहुंचे और हंगामा किया. बाद में विवाद को सुलझाने के लिए अंजुमन इसलामिया के पदाधिकारियों ने बैठक की. इसके बाद अंजुमन इसलामिया के संयुक्त सचिव मौ नौशाद, तनवीर, समाजसेवी लौटन चौधरी व मो जाहिद रिम्स पहुंचे़, लेकिन शव को रिसीव किसी ने नहीं किया और वापस चले गये़.
पत्रकार व समाजसेवी से बदसलूकी: रिम्स में मो मुख्तार के मुहल्ले के लोगों ने समाजसेवी तथा पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की़ हालांकि मो मुख्तार के परिजन किनारे बैठ कर शव के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement