35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा में बंद असरदार

रांची : विहिप व अन्य धार्मिक संगठनों की अोर से शनिवार को बुलाये गये बंद का डोरंडा में खासा असर रहा. डोरंडा बाजार पूरी तरह बंद रहा. सब्जी बाजार से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें बंद रहीं. डोरंडा में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिये गये थे. वहीं झंडा चौक से यूनुस चौक जानेवाली […]

रांची : विहिप व अन्य धार्मिक संगठनों की अोर से शनिवार को बुलाये गये बंद का डोरंडा में खासा असर रहा. डोरंडा बाजार पूरी तरह बंद रहा. सब्जी बाजार से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें बंद रहीं.

डोरंडा में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिये गये थे. वहीं झंडा चौक से यूनुस चौक जानेवाली सड़क पर पत्थरबाजी की घटना होने के कारण उपद्रवियों ने दो निजी (एक्सिस व आइसीआइसीआइ) बैंक के एटीएम के गेट भी तोड़ दिये गये, हालांकि एटीएम को कोई छति नहीं पहुंची है. शाम चार बजे के बाद कुछ दुकानें खुलीं.

हरमू व अरगोड़ा चौक जाम रहा
रांची . दिन के 12.30 बजे के करीब कुछ लोगों ने हरमू चौक व अरगोड़ा चौक को जाम कर दिया था. जाम होने की वजह से हरमू चौक पर स्कूल बसों की कतार लग गयी थी. इसी दौरान एडीजी एसएन प्रधान वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जाम को देखा और लोगों से खुद बात की.
श्री प्रधान ने लोगों से शांति बनाने की अपील की. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया, तब स्कूल बस को आगे जाने दिया गया. अरगोड़ा चौक में भी यही स्थित थी. पुलिस के आने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. इस दौरान देर शाम तक हरमू रोड, हरमू बाइपासा में गाड़ियों का आवागमन कम था.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दोनों पक्ष के लोग मेन रोड में बजरंग बली मंदिर व डेलीमार्केट की ओर से हंगामा कर रहे थे़ स्थिति को बिगड़ता देख करीब 12़ 45 बजेे पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को गली के अंदर तक खदेड़ दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें