35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

रांची: रिम्स प्रबंधन ने 53 चिकित्सकों (सीनियर रेसीडेंट व रजिस्ट्रार) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रबंधन ने इस संबंध में 24 सितंबर से अावेदन मंगाना शुरू कर दिया है. प्रबंधन ने 17 विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. ये सभी पद इंटरव्यू के माध्यम से भरे जायेंगे. […]

रांची: रिम्स प्रबंधन ने 53 चिकित्सकों (सीनियर रेसीडेंट व रजिस्ट्रार) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रबंधन ने इस संबंध में 24 सितंबर से अावेदन मंगाना शुरू कर दिया है. प्रबंधन ने 17 विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. ये सभी पद इंटरव्यू के माध्यम से भरे जायेंगे. सीनियर रेजिडेंट के पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी.
पहले नियुक्त सीनियर रेजीडेंट पद से हटेंगे
रिम्स में विभिन्न विभागों में पहले से नियुक्त सीनियर रेजीडेंट पर खतरा मंडराने लगा है. तीन साल पूरा करनेवाले चिकित्सकों की सेवा नयी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने पर स्वत: समाप्त हो जायेगी. इधर, पहले से विभागों में नियुक्त सीनियर रेजीडेंट में खलबली है कि नियुक्ति प्रक्रिया के बाद उन्हें हटा दिया जायेगा.
शीघ्र अन्य पद भी भरेंगे
सीनियर रेजीडेंट एवं रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया है. नियुक्ति होने से विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी. शीघ्र अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
विभाग आमंत्रित पद
मेडिसीन सात
एनेस्थिसिया सात
सर्जरी छह
रेडियोलॉजी छह
दांत तीन
स्त्री तीन
कार्डियोलॉजी तीन
टीबी चेस्ट दो
शिशु विभाग दो
न्यूरो दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें