35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 की मेडिकल काउंसलिंग रद्द

रांची. केंद्र सरकार की ओर से पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) धनबाद और महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एमजीएम) की सीटें बढ़ाये जाने के बाद अब इन कालेजों में दाखिले के लिए फिर से साक्षात्कार लिया जायेगा. केंद्र ने 24 सितंबर को सत्र 2015-16 के लिए दोनों कालेजों की सीटें 50-50 से बढ़ा […]

रांची. केंद्र सरकार की ओर से पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) धनबाद और महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एमजीएम) की सीटें बढ़ाये जाने के बाद अब इन कालेजों में दाखिले के लिए फिर से साक्षात्कार लिया जायेगा.

केंद्र ने 24 सितंबर को सत्र 2015-16 के लिए दोनों कालेजों की सीटें 50-50 से बढ़ा कर 100-100 की है. इसकी जानकारी झारखंड सरकार को भी दे दी गयी है. इसी आलोक में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय की तरफ से 23 सितंबर को हुई काउंसलिंग रद्द कर दी गयी है.


परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रदीप कुमार ने सभी सफल अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे पुन: तय तिथि को साक्षात्कार स्थल पर पहुंच कर अद्यतन स्थिति का पता कर लें. उन्होंने कहा है कि नामांकन के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों का एडमिशन साक्षात्कार स्थल पर ही ले लिया जायेगा. 29 सितंबर को भी सीटें खाली रह गयीं, तो 30 को फिर से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी का जायेगी. साक्षात्कार की प्रक्रिया पर्षद की ओर से तैयार की गयी मेधा सूची के अनुरूप निर्धारित होगी, जिसमें मेडिकल काउंसलिंग आफ इंडिया के प्रा‌वधान भी माने जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें