सरकार इस मामले में पूर्ण रूप से पारदर्शी व्यवस्था देना चाहती है़ श्री राय ने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति जो राशन पाने के योग्य है, वह सूची से बाहर नहीं रहेगा़ सबका नाम समय-समय पर सूचना मिलने के बाद जोड़ा जाता रहेगा़ मंत्री ने कहा कि जनहित में जन विरतण प्रणााली के नियमों में परिवर्तन करने की पहल भी सरकार करेगी़.
तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में जाकर वहां की प्रणाली का अध्ययन करेंगे़ खाद्य सुरक्षा की भावना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगोें को जोड़ने का प्रयास होगा़ उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण की व्यवस्था की निगरानी और संचालन का दायित्व पंचायती राज संस्था को दिया गया है़ यह सरकार का क्रांतिकारी कदम है़ मंत्री ने कहा कि एक दो माह के अंदर पूरा सिस्टम खड़ा हो जायेगा़ इसके दायरे में आने वाले लोगों को राशन मिलेगा़ मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को लागू करने के लिए जनसहयोग की अपेक्षा है़